NBT सहित इन विभिन्न भर्तियों के लिए जल्द करें आवेदन, जानें विवरण
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust), भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेस बोर्ड (RBISB), मध्य प्रदेश राज्य सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग (MAP IT) और हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC Ltd) ने विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती निकली है अगर आप इन पदों पर भर्ती होने का सोच रहे हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इस लेख से अन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
RBI में इन पदों पर चल रही भर्ती
भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेस बोर्ड (RBISB) ने विभिन्न विभागों में कंसल्टेंट और स्पेशलिस्ट आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2020 है। इन पदों के लिए शैक्षिक और तकनीकी योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवार के पास आवश्यक अनुभव भी होना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
NBT में हों भर्ती
NBT ने पीआर असिस्टेंट, कंसल्टेंट (इस्टैब्लिश्मेंट), प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव, एडमिन एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती होने के लिए ई-मेल के माध्यम से 13 अप्रैल, 2020 तक आवेदन करना होगा। किसी मान्यता बोर्ड से कम से कम 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती होने के पात्र हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
BTech वालों के लिए यहां चल रही भर्ती
मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (मैप-IT) ने जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक और प्रशिक्षक आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2020 है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कंप्यूटर साइंस या IT में BE या BTech किया हो। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
स्नातक वालों के लिए निकली भर्ती
HEC Ltd ने ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता बोर्ड से स्नातक करने वाले उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती होने के पात्र हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।