इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीतें 50 हजार रुपये, ऐसे हों शामिल
सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ स्टडीज विश्व व्यापार संगठन की 25वीं जयंती के अवसर पर आप एक आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को ईनाम के तौर पर हजारों रुपये का ईनाम दिया जाएगा। इसमें युवा रिसर्च भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एक्सटेंडेड अब्सट्रैक्ट्स जमा करना होगा। आइए जानें कौन हो सकता है इस प्रतियोगिता में शामिल।
इस तिथि तक करना होगा जमा
एक्सटेंडेड अब्सट्रैक्ट्स जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 है। अब्सट्रैक्ट स्वीकार होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट 22 अप्रैल को जारी की जाएगी। वहीं पूरा पेपर जमा करने की अंतिम तिथि 01 अगस्त, 2020 है। साथ ही कॉन्फ्रेंस अक्टूबर, 2020 में होगी। इसकी तिथि अभी जारी नहीं की गई है। पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 40 हजार रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 30 हजार रुपये मिलेंगे।
कौन हो सकता है प्रतियोगिता में शामिल?
इस प्रतियोगिता में 35 साल के युवा रिसर्चर शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आपको 1,500-2,000 शब्द का एक्सटेंडेड अब्सट्रैक्ट्स जमा करना है। जिन उम्मीदवारों का एक्सटेंडेड अब्सट्रैक्ट्स स्वीकार होगा। उन्हें अच्छी तरह रिसर्च किया हुआ 7,000 शब्दों का आर्टिकल जमा करना होगा। बता दें कि आपको दिए गए टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना होगा। आपको एक ऐसा एक्सटेंडेड अब्सट्रैक्ट्स लिखना होगा, जिसके आइडिया और महत्व को एक घंटे से भी कम समय में समझा जा सके।
इस ई-मेल आईडी पर भेजें रिसर्च पेपर
उम्मीदवारों को cwssubmissions@iift.edu ईमेल आईडी पर अपना रिसर्च पेपर भेजना होगा। आपको विभिन्न टॉपिक जैसे बहुस्तरीय व्यापार नियमों का भविष्य, अपीलीय निकाय संकट का समाधान, बहुस्तरीय व्यापार नयिमों में विशेष और अलग-अलग व्यवहार की उपयुक्तता, आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करने में डब्ल्यूटीओ की भूमिका, 21वीं सदी के लिए कृषि पर ऐग्रीमेंट का फिर से लिखना, ई-कॉमर्स के संदर्भ में टीआरआईपी की टेक्नॉलजिकल न्यूट्रैलिटी और भारत में नवाचार को बढ़ावा देने में टीआरआईपी की भूमिका आदि पर लिखना होगा।
यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी
इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट wtocentre.iift.ac.in पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।