UPSC Main Exam 2019: परीक्षा के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, जानें कब होगी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने 12 जुलाई, 2019 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में शामिल होना होगा। प्री परीक्षा मेन्स के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट है। UPSC ने प्री परीक्षा का आयोजन 02 जून, 2019 को आयोजित की गई थी। अब मेन परीक्षा 20 जून, 2019 से आयोजित की जाएगी। जिसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
UPSC मेन परीक्षा 2019 दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। उसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगी। पहली परीक्षा 20 सितंबर, 2019 को एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 20 सितंबर, 2019 (शुक्रवार) को पेपर-1 Essay का होगा। उसके बाद 21 सितंबर (शनिवार) को पहली शिफ्ट में पेपर-2 जनरल स्टडीज-I का होगा और दूसरी शिफ्ट में पेपर-3 जनरल स्टडीज-II का होगा।
दूसरे सप्ताह में होंगी ये परीक्षा
22 सितंबर, 2019 को पहली शिफ्ट में पेपर-4 जनरल स्टडीज-III और दूसरी शिफ्ट में पेपर-5 जनरल स्टडीज-IV का होगा। वहीं 28 सितंबर, 2019 को पहली शिफ्ट में पेपर ए इंडियन लैंग्वेज का होगा। इसमें असमी, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, मलयालम और उर्दू आदि भाषा शामिल होंगी और दूसरी शिफ्ट में पेपर बी इंग्लिश का होगा। इसके बाद 29 सितंबर, 2019 को पहली शिफ्ट में पेपर-6 ऑप्शनल पेपर-I का और दूसरी शिफ्ट में पेपर-7 ऑप्शनल पेपर-II का होगा।
भरना होगा आवेदन पत्र
प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को अब सिविल सेवा मेन परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसके लिए उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा। DAF UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर 01 अगस्त, 2019 से 16 अगस्त, 2019 को शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध होंगे। सिविल सेवा मेन परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा होने के तीन या चार सप्ताह पहले अपलोड कर दिए जाएंगे।
क्या है परीक्षा पैर्टन
UPSC Mains परीक्षा भी ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर 250 नंबर का होगा। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है। नेत्रहीन छात्रों को 30 मिनट अतिरिक्त दिए जाते हैं। परीक्षा में नौ पेपर होंगे। प्रश्नों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के होंगे। प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिए जाएंगे। मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। अंतिम मेरिट सूची मेन और इंटरव्यू राउंड में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी।
यहां से देखें पूरा टाइम टेबल
उम्मीदवार UPSC मेन परीक्षा का टाइम टेबल UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं। UPSC मेन परीक्षा टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।