NEET Exam 2019: कल होने वाली परीक्षा के लिए ये है ड्रेस कोड, जानें अन्य बातें
कल यानी 05 मई, 2019 को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2019 के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। NEET परीक्षा देश के प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS में दाखिले के लिए आयोजित कराई जाती है। परीक्षा में शामिल होने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों को ड्रेस कोड को लेकर कन्फूजन होता है। ड्रेस कोड के साथ-साथ कई ऐसी बातें होती हैं, जिनका ध्यान उम्मीदवारों को रखना चाहिए। आइए जानें किन बातों का रखें ध्यान।
ये है ड्रेस कोड
उम्दीवारों को NEET परीक्षा केन्द्र में जूते और ऊंची हील के सैंडल पहनकर जानें पर रोक है। छात्र-छात्राएं को कम हील वाले सैंडल और चप्पल पहनने पर ही परीक्षा केन्द्र में एंट्री दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में फुल स्लीव के कपड़े पहनकर नहीं जा सकते हैं। उम्मीदवारों को आधी बाजू के और हल्के कपड़े पहनने होंगे। पगड़ी पहनने वाले सिख छात्रों और बुर्का पहनने वाली मुस्लिम छात्राओं को 12:30 बजे तक परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा।
ये ले जाना भी है मना
NEET परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में कैमरा, कैलकुलेटर, पेंसिल बॉक्स, मोबाइल फोन, इयरफोन, हैंडबैग आदि सारी चाजें ले जाने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र से ही पेन और कॉपी उपलब्धि कराई जाएगी। किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज़ है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक पासपोर्ट साइज की फोटो ले जाना अनिवार्य है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पेपर पेन मो़ड में होगी परीक्षा
NEET परीक्षा 2019 कल दोपहर की पाली में आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का है। NEET की परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन पेपर मोड में आयोजित कराई जा रही है।
ऐसे करें तैयारी
परीक्षा से एक दिन पहले उम्मीदवारों को पढ़ाई का ज्यादा लोड़ नहीं लेना चाहिए। छात्रों को कोई भी नया टॉपिक नहीं पढ़ना चाहिए। जो पढ़ा हुआ है, उसका रिवीजन करना चाहिए। पढ़ाई करते समय पर आपने अपने शॉर्ट नोट्स बनाएं होंगे, उनका उपयोग करके रिवीजन करें। सबसे जरूरी बात तनाव से दूर रहें। अगर आप परेशान रहेंगे, तो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए अच्छा खाएं, पूरी नींद लें और अच्छे से अपनी परीक्षा दें।
कुछ परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव
बता दें लोकसभा चुनावों के कारण NEET परीक्षा के लिए कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। NTA ने इसके लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। साथ ही भ्यर्थियों को SMS, ईमेल आदि से भी सूचना दी गई है।
कुछ परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव
बता दें लोकसभा चुनावों के कारण NEET परीक्षा के लिए कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। NTA ने इसके लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। साथ ही भ्यर्थियों को SMS, ईमेल आदि से भी सूचना दी गई है।