LOADING...
UP Board: कल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए ध्यान रखें ये बातें

UP Board: कल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए ध्यान रखें ये बातें

Feb 17, 2020
02:06 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कल यानी 18 फरवरी से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने वाला है। बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं के लिए कई बदलाव किए हैं। बोर्ड परीक्षा के नंबर सभी छात्रों के लिए बहुत जरुरी होते हैं। परीक्षा में अच्छे स्कोर करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा। इसलिए हमने इस लेख में परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। आइए जानें।

#1

एडमिट कार्ड के साथ-साथ ये ले जाना न भूलें

किसी भी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरुरी होता है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन कार्ड भी ले जाना होगा। इसके साथ ही अगर हो सके तो अपना आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र भी ले जाएं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में ट्रांसपेरेंट जमेट्री बॉक्स, साधारण घड़ी और पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी। छात्रों को अपनी स्कूल यूनीफॉर्म में परीक्षा देने जाना होगा।

जानकारी

इन सामानों के साथ नहीं मिलेगी अनुमति

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित सामानों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर छात्र इन सामानों के साथ पकड़ा गया तो उसे परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। प्रतिबंधित सामानों में कॉपी, किताब, मोबाइल, हेडफोन, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस शामिल हैं।

#3

समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने से होंगे ये फायदे

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाना चाहिए। इसके लिए वे परीक्षा से एक दिन पहले जाकर अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। इससे उन्हें अपने घर से परीक्षा केंद्र की दूरी और वहां तक पहुंचने में लगने वाले समय का पता चलेगा। समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने से आपको आंसरशीट को सही तरह से भरने और उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ने का पूरा समय मिलेगा।

#4

परीक्षा देते समय रखें इस बात का ध्यान

परीक्षा के दौरान आपको परीक्षा में कम से कम 15 मिनट आंसरशीट को पढ़ने में देने चाहिए। पूरा पेपर करने के बाद कॉपी जमा करने से पहले आपको अपनी कॉपी को एक बार पूरा पढ़ना चाहिए और देखना चाहिए कि आपने कहीं कोई प्रश्न छोड़ तो नहीं दिया। साथ ही अगर आपने बी कॉपी ली है तो वो सही से बंधी है या नहीं, ये देखना चाहिए और कॉपी में भरे हुए विवरण जैसे रोल नंबर आदि को जांचना चाहिए।

जानकारी

पूरी नींद ले और अच्छा खाएं

परीक्षा के समय तनाव होना आम बात है। छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले रात में ज्यादा देर तक पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। उन्हें पूरी नींद लेनी चाहिए, जिससे कि वे परीक्षा में फ्रेश महसूस कर पाएं साथ ही अच्छा खाना खाना चाहिए।