
IGNOU Admissions 2020 के लिए शुरू हुए आवेदन, परीक्षा पैटर्न समेत जानिए प्रक्रिया
क्या है खबर?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में MBA और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पिछले साल तक MBA के साथ-साथ BEd में प्रवेश के लिए OPENMAT प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल से BEd की जगह PhD कार्यक्रम आ गया है।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
आइए जानें विवरण।
तिथियां
कब से कब तक होंगे आवेदन?
IGNOU में MBA में प्रवेश लेने के लिए OPENMAT प्रवेश परीक्षा और PhD के लिए भी अलग से प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2020 है।
प्रवेश परीक्षा का आय़ोजन 29 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा का रिजल्ट मई, 2020 में जारी कर दिया जाएगा।
फीस
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भी भुगतान करना होगा।
PhD प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जमजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देनी होगी।
OPENMAT के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जमजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
OPENMAT प्रवेश परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में जनरल एवेयरनेस से 30 प्रश्न, दूसरे सेक्शन से 50 प्रश्न, तीसरे सेक्शन में क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न और सेक्शन चार में रीजनिंग से 70 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस प्रकार उम्मीदवार को 200 प्रश्नों का आंसर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा।
इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
परीक्षा में कोई निगेटिव नार्किंग नहीं होगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouexams.nta.nic.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर इस प्रवेश परीक्षा के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता और जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
आवेदन में उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
प्रवेश परीक्षाओं की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। OPENMAT की अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। PhD ब्रोशर यहां से पढ़ें।