अपने बच्चों को CBSE से पढ़ाना चाहते हैं तो यहां से जाने टॉप स्कूल
आज के समय में पढ़ाई को लेकर बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी काफी तनाव में रहते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। जिसके लिए वे लाखों रुपये भी खर्च कर देते हैं, लेकिन लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बच्चे सही और अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ पाते हैं। इसलिए हमने इस लेख में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध टॉप स्कूलों के बारें में बताया है।
DAV स्कूल हैं सबसे लोकप्रिय
CBSE से संबद्ध टॉप स्कूलों की लिस्ट में सबसे पहला नाम DAV ग्रुप ऑफ स्कूल्स का आता है। इसके सभी स्कूल टॉप स्कूलों में आते हैं। जिसमें सबसे पहला नाम DAV सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोगप्पैर का है। इसे 1989 में DAV ग्रुप ऑफ स्कूल्स के तहत स्थापित किया गया था। इसको तमिलनाडु आर्य समाज एजुकेशनल सोसायटी चेन्नई मैनेज किया जाता है। स्कूल में अच्छी क्लास, प्रयोगशालाएं और सुंदर परिसर है।
झारखण्ड के इस स्कूल का नाम भी है टॉप पर
CBSE से संबद्ध टॉप स्कूलों में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर झारखंड भी टॉप पर है। ये लड़कों का आवासीय विद्यालय है। इसकी स्थापना 1922 में हुई थी। स्कूल प्रत्येक छात्र के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शायद यही कारण है कि इसे भारत के टॉप CBSE स्कूलों में स्थान दिया गया है। स्कूल के अच्छे इन्फ्रास्टकचर में बड़ा परिसर और प्रयोगशालाएं आदि शामिल हैं। साथ ही इसमें एक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल भी है।
DPS का ये स्कूल है टॉप लिस्ट में
वैसे तो दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) के सभी स्कूलों का नाम टॉप स्कूलों में गिना जाता है, लेकिन वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम नई दिल्ली का नाम सबसे टॉप पर आता है। 1972 में स्थापित ये स्कूल CBSE के टॉप स्कूलों में शामिल है। इस स्कूल में प्रवेश एक या दो चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से होता है। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार का आयोजन होता है।
तमिलनाडू का ये स्कूल है काफी लोकप्रिय
सन 1996 में स्थापित चिन्मय अंतर्राष्ट्रीय आवासीय विद्यालय (CIRS), कोयंबटूर भी काफी लोकप्रिय है। स्कूल देखभाल, करुणा और ध्यान के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में विश्वास करता है। साथ ही ये बच्चे को एक बेहतर व्यक्ति बनने के लिए शारीरिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक स्तर पर ढालने का प्रयास करता है। ये छात्रों को प्रयोगों और परियोजनाओं के साथ सीखने के अवसर प्रदान करता है।
सरकारी ये स्कूल भी है टॉप की लिस्ट में शामिल
अगर हम प्राइवेट को छोड़कर सरकारी स्कूलों की बात करें तो केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) भी CBSE के टॉप स्कूलों में शामिल है। JNV में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा देनी होगी। इन स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन स्कूलों में पढ़कर आपका बच्चा एक अच्छा भविष्य और अच्छा करियर बना सकता है।