UGC NET June Exam 2019: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल जून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (NET) के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। NTA ने 04 फरवरी, 2019 को ही अपनी वेबसाइट पर परीक्षा आयोजित करने के लिए सूचना जारी कर दी थी। NET June 2019 के लिए अधिक जानकारी आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं।
30 मार्च तक करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि NET June Exam 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है। परीक्षा 20 जून, 21 जून, 24 जून, 25 जून, 26 जून, 27 जून और 28 जून, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई, 2019 को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के बाद 15 जुलाई, 2019 तक रिजल्ट भी जारी हो जाएगा।
क्या है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
सिलेबस में हुआ बदलाव
NTA असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर, दोनों के लिए UGC NET परीक्षा आयोजित करती है। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपर के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे दिए जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ बदलाव पेपर I (सामान्य जागरूकता) और पेपर II (वैकल्पिक पेपर) के सभी विषयों में किए गए हैं। नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर 'Fill Application Form June 2019' पर क्लिक करें। अब 'Apply For Net June 2019' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Proceed To Apply Online' पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंड़ों खुलकर आएगी। वहाँ मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग आदि डालकर सबमिट करें। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार विवरण को जरूर जांच लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट से या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।