India Post Recruitment: 10वीं वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप भी भारतीय डाक विभाग में भर्ती देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग पश्चिम बंगाल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevaks) के दो हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रती आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2020 है। भारतीय डाक ने ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिसटेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के 2,021 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य, अन्य पिछड़ा और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उस पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी में पासिंग मार्क्स के साथ 10वीं पास किया हो। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिया गया लिंक Register here पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, पिता का नाम आदि दर्ज करके अपने आपको रजिस्टर करें। उसके बाद आवेदन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें।