BCECE 2020: जारी हुई अधिसूचना, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECE) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार राज्य के टॉप कॉलेजों में कृषि, फार्मेसी और स्वास्थ्य विज्ञान के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आइए जानें कैसे और कब तक करें आवेदन।
कब से कब तक होंगे आवेदन?
BCECE 2020 के लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2020 है। आवेदन पत्र में सुधार 21-24 मार्च, 2020 तक किया जाएगा। वहीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12-13 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 31 मार्च, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। नेट बैंकिग का उपयोग करके उम्मीदवार 20 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने से पहले सभी पदों के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं पास किया हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पास प्रतिशत में 05 प्रतिशत की छूट दी गई है। बता दें कि उम्मीदवारों की आयु की कोई सीमा नहीं है। सभी कोर्सों के लिए पात्रता की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिया गया लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पी प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा में विभिन्न सेक्शन (फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बायोलॉजी और एग्रीकल्चर साइंस) होंगे। प्रत्येक सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सेक्शन या विषय से 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे। एक सही प्रश्न के लिए चार नंबर मिलेंगे। इसके साथ ही बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है। गलत उत्तर देने पर आपका एक नंबर काटा जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस प्रवेश परीक्षा के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर क्लिक करें। अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको अपना नाम आदि विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में आपको अपनी पासपोर्ट साइट की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
प्रवेश परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।