लॉकडाउन खत्म होने के बाद नौकरी में होने वाले इन बदलावों के लिए रहें तैयार
क्या है खबर?
इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है। पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनके ऑफिस खुलेंगे।
वहीं नई नौकरी की तलाश करने वाले भी तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद आपको किस प्रकार काम करना होगा और किन बदलावों का सामना करना पडेगा।
आइए जानें।
वर्क फ्रॉम होम
घर से काम करने के लिए रहें तैयार
लॉकडाउन खुलने के बाद भी ज्यादा से ज्यादा कंपनी घर से ही काम कराएंगी।
जिन कंपनियों का काम घर से आसानी से हो रहा है वे ऑफिस खोलने का नहीं सोचेंगी क्योंकि ये महामारी इतनी आसानी से खत्म नहीं होने वाली है।
इससे कंपनियों को फायदा भी होगा। उन्हें बिजली बिल और किराया आदि नहीं देना पड़ेगा।
इसलिए अगर आप घर से ही काम करने के लिए तैयार रहें। इससे आप खतरनाक वायरस से भी बचे रहेंगे।
सैलरी
सैलरी और प्रमोशन पर पड़ेगा असर
लॉकडाउन का असर देश की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है। लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। वहीं कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों का वेतन भी आधा कर दिया है।
ऐसे स्थिति में आपको इस साल अपनी सैलरी बढ़ने और प्रमोशन के लिए ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
हम यह नहीं कह रहे कि आपकी सैलरी में इजाफा होगा ही नहीं, लेकिन स्थिति को देखते हुए आपको इसकी कम ही उम्मीद रखनी चाहिए।
काम
ज्यादा काम करने के लिए रहें तैयार
अभी और आगे आने वाले समय में आपको अधिक काम करना पड़ सकता है क्योंकि कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं।
जब लोग कम होंगे तो आपको नया और ज्यादा काम करना पड़ेगा।
इसके साथ ही अभी होने वाले नुकसान को भरने के लिए कंपनी आपसे अच्छे और ज्यादा काम की उम्मीद रखेगी, इसलिए अधिक काम करने के लिए तैयार रहें।
इससे आपका भी फायदा होगा। आपको नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी।
जॉब प्रोफाइल
दूसरी प्रोफाइल में करना पड़ सकता है काम
मौजूदा स्थिति के कारण विज्ञापन और मीडिया, भर्ती, लोन इंडस्ट्री और ट्रेवल आदि क्षेत्रों पर महामारी का अधिक प्रभाव पड़ा है। इस कारण आपको अपनी जॉब प्रोफाइल बदलनी पड़ सकती है।
इस बात का ध्यान रखकर नौकरी के लिए आवेदन करें कि उस क्षेत्र में कितना स्कोप है और उससे संबंधित स्किल्स सीखने पर ध्यान दें।
अगर आप यह सोचकर काम करेंगे कि आपको अपनी प्रोफाइल न बदलनी पड़े तो इससे आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कांट्रेक्ट
कांट्रेक्ट के आधार पर कर सकते हैं काम
अगर कई क्षेत्रों पर इस महामारी का खराब असर पड़ा है तो वहीं FMCG, हेल्थकेयर और ऑनलाइन शिक्षा जैसे क्षेत्रों में इस समय नौकरी के अधिक मौके हैं।
इन क्षेत्रों में कांट्रेक्ट के आधार पर कई भर्तियां की जा रही हैं। ऐसे में आपको इन क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए।
मौजूदा स्थिति में इन क्षेत्रों में कांट्रेक्ट के आधार पर काम करते हैं और स्थिति सही होने पर अगर आप चाहे तो किसी और क्षेत्र में काम सकते हैं।