Page Loader
'ससुराल सिमर का' के अभिनेता आशीष रॉय ICU में भर्ती, नहीं है इलाज के पैसे

'ससुराल सिमर का' के अभिनेता आशीष रॉय ICU में भर्ती, नहीं है इलाज के पैसे

May 19, 2020
03:13 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन ने न सिर्फ आम लोगों की, बल्कि कई मशहूर हस्तियों हालत भी खस्ता कर दी है। इन्हीं में से एक छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता आशीष रॉय भी हैं। जो इस समय सोशल मीडिया पर लोगों ने मदद की गुहार लगा रहे हैं। लोकप्रिय टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में नजर आ चुके आशीष इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं। इस कारण उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है।

बीमारी

आशीष की दोनों किडनियां हो गई फेल

रिपोर्ट्स के अनुसार, आशीष के किडनियां पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। उनके शरीर में नौ लीटर पानी जम गया है। अब उनकी बॉडी में भी सूजन आ गई है। कोरोना वायरस की वजह से किसी भी अस्पताल में जगह न मिलने के कारण कोई भी आशीष को एडमिट करने के लिए तैयार नहीं था। इसके बाद बहुत रिक्वेस्ट करने के बाद एक अस्पताल ने उन्हें भर्ती किया और उनका इलाज करने के लिए तैयार हुए।

फेसबुक पोस्ट

आशीष ने खुद दी बीमारी की जानकारी

आर्थिक परेशानी

सोशल मीडिया पर मांग पर रहे हैं पैसों की मदद

आशीष इस समय आर्थिक रूप से काफी परेशान हैं। अब उन्होंने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने जानकारों से कुछ पैसों की मदद करने की गुहार लगाई है। कहा जा रहा है कि फिलहाल उन्हें अपने इलाज के लिए भी पैसों की बहुत जरूरत है। वह हॉस्पिटल में भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और लगातार उन्हें अपनी स्थिति के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

फेसबुक पोस्ट

देखिए आशीष का फेसबुक पोस्ट

पुराना मामला

2019 में भी हुए थे अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि साल 2019 में भी आशीष बीमार रह चुके हैं। उस समय उन्हें लकवा मार गया था। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रिपोर्ट्स है कि तब उन्होंने लकवा ठीक होने के बाद कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दे रहा। ऐसे में उन्होंने सिर्फ अपनी जमापूंजी पर ही एक वक्त बिताया है। अब एक बार फिर से बीमारी में उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई हैं।

करियर

इन शोज में नजर आ चुके हैं आशीष

आशीष 'ब्योमकेश बख्शी', 'बा बहू और बेबी', 'आरंभ', 'बनेगी अपनी बात', 'मेरे अंगने में' और येस बॉस' जैसे कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स में अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। आशीष 'द लेजेंड ऑफ टार्जन', 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'जोकर', 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी' और 'द डार्क नाइट' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों के किरदारों की डबिंग के लिए आवाज दे चुके हैं।

अन्य सितारे

कई सितारे कर रहे हैं आर्थिक परेशानी का सामना

बता दें कि आशीष के अलावा भी छोटे पर्दे के कई सितारे आर्थिक रूप से परेशान हैं। हाल ही में खबर आई थी कि 'हमारी बहू सिल्क' सीरियल की मुख्य अदाकारा चाहत पांडे ने पैसों की तंगी के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जबकि बीते 15 मई को मशहूर अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी आर्थिक परेशानी के कारण आत्महात्या कर ली। लॉकडाउन के कारण उनके सभी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग बंद होने से पेमेंट आनी भी बंद हो गई।