IIT प्लेसमेंट का शानदार आगाज, दिल्ली के 60 छात्रों को मिला एक-एक करोड़ रुपये का पैकेज
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्लेसमेंट सीजन 2021 की शुरुआत काफी शानदार रही। इनमें कई संस्थानों ने पिछले साल की तुलना में उच्च वेतन पैकेज और ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट मिलने की जानकारी दी है। IIT-दिल्ली में कम से कम 60 छात्रों को एक-एक करोड़ रुपये का पैकेज मिला। वहीं, IIT-रूड़की के एक छात्र को तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने 2.15 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज दिया।
प्लेसमेंट प्रोसेस ऑनलाइन आयोजित कर रहे IIT
पिछले साल की तरह अधिकांश IIT ने इस साल भी महामारी के कारण अपना प्लेसमेंट प्रोसेस ऑनलाइन ही आयोजित करने का फैसला किया है। प्लेसमेंट का यह चरण दिसंबर मध्य तक चलने की उम्मीद है। IIT-मद्रास ने बताया कि पिछले साल की तुलना में पहले दिन 43 प्रतिशत अधिक प्रस्ताव मिले, IIT-मंडी ने अपने छात्रों को मिलने वाले औसत वेतन पैकेज में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। रुड़की और गुवाहाटी स्थित IIT से भी अच्छे रुझान सामने आए।
IIT-मद्रास को प्लेसमेंट के पहले दिन मिले रिकॉर्ड 174 ऑफर
IIT-मद्रास की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि संस्थान को प्लेसमेंट के पहले दिन के पहले चरण में 34 कंपनियों से रिकॉर्ड 176 ऑफर मिले थे, जो पिछले साल पहले दिन की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। बयान के मुताबिक, "यह पिछले किसी भी शैक्षणिक सत्र की तुलना में सबसे अधिक है। 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के दौरान प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन 22 कंपनियों ने 123 प्रस्ताव दिए गए थे।"
IIT-मंडी में इस साल वेतन पैकेज में हुई 16 प्रतिशत की वृद्धि
IIT-मंडी के अधिकारियों ने कहा कि उनके छात्रों को मिलने वाले औसत वेतन पैकेज में 16 प्रतिशत की वृद्धि दिखी है। संस्थान का कहना है, "IIT-मंडी की प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी तरह वर्चुअल मोड में शुरू हुई है, जिसमें 1 दिसंबर तक रिक्रूटर्स की 166 प्रस्ताव दिए गए और 137 छात्रों को प्लेसमेंट मिल गया। प्लेसमेंट का पहला चरण अक्टूबर मध्य से शुरू हुआ था और दिसंबर मध्य तक चलेगा, जिसमें (अब तक) 102 कंपनियां हिस्सा ले चुकी है।"
IIT-गुवाहाटी में पहले दिन ही हुआ 200 छात्रों का प्लेसमेंट
IIT-गुवाहाटी के मुताबिक पिछले साल प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन मिले कुल 158 प्रस्तावों की तुलना में इस बार पहले दिन के फर्स्ट हाफ में ही 200 छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले। संस्थान ने बयान में कहा, "सीजन-1 के अंत में 1.1 करोड़ रुपये से अधिक के कई घरेलू प्रस्ताव और 2 करोड़ रुपये का एक अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव मिला।" इस साल पहले दिन के सत्र में उबर, जेपी मॉर्गन चेस, माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल, गूगल, बजाज जैसी कंपनियां शामिल हुईं।
IIT-रुड़की में छात्र को मिला 2.15 करोड़ रूपये का वार्षिक पैकेज
IIT-रुड़की में पिछले साल सबसे बड़ा घरेलू पैकेज 80 लाख रुपये था, जो इस साल 1.8 करोड़ रुपये हो गया है। सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय पैकेज की पेशकश इस साल 69.05 लाख रुपये से बढ़कर 2.15 करोड़ रुपये प्रति वर्ष हो गई है। संस्थान ने बताया कि उनके 11 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का वेतन पैकेज मिला है और पहले दिन 13 छात्रों को इंटरनेशनल प्लेसमेंट मिला।