झारखंड: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, जानिए जरुरी बातें
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कल (6 फरवरी) से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी तक चलेंगी। पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षा में लाखों विद्यार्थी शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा को नकलविहीन बनाने और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों और परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षकों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेशभर में बनाए गए हैं इतने केंद्र
10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए झारखंड में कुल 1,238 और 12वीं की परीक्षा के लिए 740 केंद्र बनाए गए हैं। रांची में 157 परीक्षा केंद्र बने हैं, इसमें लगभग 76,000 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। गिरिडीह में 10वीं के 37,105 छात्र-छात्राओं के लिए 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। धनबाद में भी 92 केंद्र बनाए गए हैं, यहां 12वीं के 26,102 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह पलामू में 108 और हजारीबाग 56 में भी केंद्र बने हैं।
इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें कक्षा 10 के 4,21,678 विद्यार्थी और कक्षा 12 के 3,44,822 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। 12वीं में सबसे ज्यादा 2,24,502 परीक्षार्थी आर्ट्स संकाय से परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, विज्ञान संकाय से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 94,433 है। कॉमर्स संकाय से सबसे कम 25,907 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। पिछले साल 10वीं में कुल 4,35,718 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षार्थियों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक, छात्र-छात्राओं को अपना प्रवेश पत्र लेकर केंद्र पहुंचना होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा कॉपी-किताब और फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ प्रवेश प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने पर उम्मीदवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगए गए हैं। इस कैमरों से पूरे केंद्र की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा जिला-प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता दल भी बना गया है। ये दल जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। केंद्र में असामाजिक तत्वों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पेपर लीक से बचने के लिए अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र खोले जाएंगे।