छत्तीसगढ़: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से पहले करें आवेदन
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी बोर्ड ने केवल परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट (स्वयंपाठी) छात्रों के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए हैं। नियमित छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बाद में शुरू की जाएगी। प्राइवेट छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है।
मार्च में होगी परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च, 2024 में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, अभी बोर्ड ने परीक्षा का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड दिसंबर में परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र फरवरी में जारी किए जाएंगे और मई तक परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएगा। पिछले साल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 10 मई को घोषित किया था।
विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
पंजीकरण की आखिरी तारीख गुजरने के बाद बोर्ड छात्रों को दूसरा मौका देगा। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 1 से 15 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 15 नवंबर के बाद भी बोर्ड दोबारा पंजीकरण का अवसर देगा। उम्मीदवार विशेष विलंब शुल्क के साथ 16 से 30 नवंबर तक फॉर्म भर सकेंगे। निर्धारित तारीख तक पंजीकरण नहीं कराने वाले प्राइवेट उम्मीदवारों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।
ऐसे करें पंजीकरण
पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां CGBSE बोर्ड परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें। उम्मीदवार अपने नाम, जन्मतिथि, निवास पता, संपर्क की जानकारी और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। अपनी परीक्षा चुनें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सभी जानकारियों का दोबारा मिलान करें। फॉर्म सब्मिट करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट से परीक्षा पाठ्यक्रम भी डाउनलोड कर सकते हैं।
पिछले साल इतने विद्यार्थियों ने कराया था पंजीकरण
पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,37,569 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 3,30,681 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05 फीसदी रहा था। 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,28,121 आवेदकों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 3,23,625 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वी में कुल 79.96 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की थी। पिछले साल बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में आयोजित हुई थी।