PSU में पाना चाहते हैं नौकरी तो इस तरह करें इंटरव्यू की तैयारी
भारत में इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन जैसे कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) हैं। इनमें आकर्षक वेतन पर सरकारी नौकरी के सुनहरे अवसर मिलते हैं। नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया में आमतौर पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का चरण शामिल होता है। इंटरव्यू के चरण में उम्मीदवार के तकनीकी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी मूल्यांकन किया जाता है। उम्मीदवार यहां बताए गए टिप्स की मदद से इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं।
तकनीकी ज्ञान बढ़ाएं
तेल उद्योग, गैस उद्योग, बिजली क्षेत्र या अन्य तकनीकी क्षेत्रों से संबंधित PSU में उम्मीदवारों के तकनीकी कौशल की जांच की जाती है। ऐसे में उम्मीदवार जॉब प्रोफाइल से संबंधित सभी तकनीकी विषयों के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाएं। अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से रिवीजन करें। इसके अलावा करेंट अफेयर्स कवर करें। इसमें उद्योग के रुझान, हाल में हुए विकास और विशिष्ट परियोजनाओं से संबंधित जानकारियां पढ़ें। आधिकारिक रिपोर्ट और आंकड़ों के बारे में भी अपना ज्ञान बढ़ाएं।
अच्छा संचार कौशल विकसित करें
संचार कौशल तकनीकी ज्ञान से परे है, लेकिन ये बेहद जरूरी है। PSU इंटरव्यू पैनल ऐसे उम्मीदवारों की तलाश करते हैं, जो अपने विचारों को स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से व्यक्त कर सकें। ऐसे में उम्मीदवार संचार कौशल को निखारें। अपने साथियों और सलाहकारों के साथ मॉक इंटरव्यू का अभ्यास करें। जटिल तकनीकी अवधारणाओं को सरल शब्दों में समझाने की क्षमता विकसित करें। इसके अलावा बॉडी लैंग्वेज और हावभाव पर विशेष ध्यान दें।
समस्या समाधान और निर्णय लेने का कौशल बढ़ाएं
PSU में अधिकांश भूमिकाएं अधिकारी स्तर की होती है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास चुनौतियों से निपटने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने का कौशल होना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार के समस्या समाधान और निर्णय लेने के कौशल का बारीकी से आंकलन किया जाता है। ऐसे में उम्मीदवार अलग-अलग केस स्टडीज को हल करें। विभिन्न समूह चर्चाओं में भाग लें और ऐसे परिदृश्यों में शामिल हों, जहां पेशेवरों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया जाता है।
PSU के बारे में अपनी समझ विकसित करें
आप जिस PSU में इंटरव्यू देने जा रहे हैं, वहां की संगठनात्मक संस्कृति और मूल्यों के बारे में समझ विकसित करें। उम्मीदवार PSU के मिशन, हाल की पहलों और दृष्टिकोण पर शोध करें, इससे आपको संगठन की आवश्यकताओं के बारे में पता चलेगा। इसके अलावा आप PSU की सफलता में योगदान देने की उत्सुकता को प्रदर्शित कर सकेंगे। वहीं, उम्मीदवार कुछ बुनियादी और व्यवहारिक प्रश्नों के उत्तर तैयार करें ताकि शुरुआत में ही आप अच्छी छवि बना सकें।
अभ्यास करें
उम्मीदवार एक व्यवहारिक इंटरव्यू की तैयारी करें। इसमें विभिन्न स्थितियों में खुद को संभालने की क्षमता, अपनी खूबियों को बताने का कौशल और रचनात्मक आलोचना पर ध्यान दें। मॉक इंटरव्यू के दौरान उद्योग विशेषज्ञों से फीडबैक लें और सुधार करें।