CBSE: 10वीं के छात्र ऐसे पा सकते हैं हिंदी में 100 प्रतिशत अंक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है। अभी छात्र विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों की तैयारी में जुटे हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में हिंदी भी बेहद महत्वपूर्ण विषय है, लेकिन अधिकांश छात्र इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले छात्र इस विषय में कठिनाई महसूस करते हैं। आइए जानते हैं छात्र हिंदी विषय की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम को समझें
किसी भी विषय को पढ़ने से पहले उसके पाठ्यक्रम की जांच करना आवश्यक है। ऐसे में उम्मीदवार हिंदी के पाठ्यक्रम और अंक योजना को अच्छी तरह समझ लें। पिछले साल के प्रश्नपत्र और सैंपल पेपर का विश्लेषण कर महत्वपूर्ण टॉपिकों की जांच करें। पूरे पाठ्यक्रम को कम और ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले टॉपिकों की श्रेणी में बांट लें। महत्वपूर्ण टॉपिकों को जल्दी कवर करें ताकि परीक्षा से पहले कम से कम 2 बार उनका रिवीजन कर सकें।
लिखने और पढ़ने का अभ्यास करें
हिंदी में गद्यांश और पद्यांश से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इनमें ज्यादा अंक लाने के लिए अच्छा भाषा कौशल होना जरूरी है। ऐसे में प्रतिदिन पाठों को पढ़ें और लिखें, इससे भाषा पर पकड़ मजबूत होगी। लगातार अभ्यास से छात्र लिखावट और लिखने की गति में सुधार कर सकेंगे। इसके साथ ही गद्य के भागों को भी अच्छी तरह हल करने में कुशल हो जाएंगे। हिंदी भाषा में सुधार के लिए प्रतिदिन हिंदी समाचार पत्र भी पढ़ सकते हैं।
व्याकरण पर ज्यादा ध्यान दें
हिंदी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण व्याकरण है, इससे लगभग 16 सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा तैयारी के दौरान व्याकरण संबंधी सभी अवधारणाओं को अच्छी तरह समझ लें। समास, अलंकार, प्रत्यय, उपसर्ग, पर्यायवाची और विलोम शब्दों पर विशेष ध्यान दें। सभी लेखकों और कवियों के जीवन परिचय को समझें। उनकी शैली, अलंकार, छंद आदि के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा वाक्य भेद, पद परिचय के बारे में भी विस्तार से पढ़ें।
टॉपर्स की कॉपी देखकर सुधार करें
हिंदी में उत्तर और निबंध लिखने का अलग तरीका होता है। उम्मीदवार पिछले साल के टॉपर की कॉपियों का विश्लेषण कर सकते हैं। अपनी और टॉपरों की कॉपी का मिलान करें और कहां गलती हो रही है, इसे समझें। हिंदी के उत्तर को निर्धारित फॉर्मेट और प्वाइंट्स में लिखने का प्रयास करें। महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को हाईलाइट करें। अगर आप लिखावट साफ और स्पष्ट रखेंगे तो ज्यादा अंक हासिल कर पाएंगे। इसके अलावा शब्द सीमा का ध्यान रखना भी जरूरी है।
रिवीजन को पर्याप्त समय दें
हिंदी की व्याकरण संबंधी जानकारियां भूलने की आशंका ज्यादा होती है। ऐसे में दैनिक अध्ययन कार्यक्रम में रिवीजन को पर्याप्त समय दें। महत्वपूर्ण जानकारियों के फ्लैश कार्ड और नोट्स बना लें। इनकी मदद से रिवीजन करने में आसानी होगी।