CUET PG: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 जुलाई तक बढ़ा दी है।
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले NTA ने CUET PG के रजिस्ट्रेशन के लिए 10 जुलाई तक का समय दिया था।
तारीख
आवेदन से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट
CUET PG के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 19 जुलाई, रात 11:50 बजे तक है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद करेक्शन विंडो खोली जाएगी। आवेदन में सुधार के लिए उम्मीदवार को 20 से 22 जुलाई तक का समय दिया जाएगा।
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को बहुत सावधानी से भरें क्योंकि करेक्शन विंडो में दोबारा आवेदन जमा होने के बाद सुधार का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
जानकारी
CUET PG के स्कोर के आधार पर 66 से अधिक विश्वविद्यालयों में मिलेगा एडमिशन
NTA की ओर से जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया था कि CUET PG के स्कोर के जरिए देश के 66 केंद्रीय विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा कई राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय भी इसके जरिए एडमिशन देंगे।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य वर्ग के छात्रों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 800 रूपये देने होंगे, वहीं EWS, OBC, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 550 रूपये देने होंगे।
इस शुल्क से आवेदक कुल तीन पेपर दे सकता है और इससे अधिक पेपर देने के लिए उसे 200 रूपये प्रति पेपर देने होंगे।
आवेदन
CUET PG के लिए आवेदन कैसे करें?
जिन छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना है, वे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद 'Registration for CUET PG' के लिंक पर क्लिक करें और फिर 'New Registration' पर क्लिक करें।
अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन शुल्क जमा करें।
इसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
अब अपना CUET आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
जानकारी
CUET PG से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
CUET PG से संबंधित किस अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की तरफ से तैयार की गई हेल्प डेस्क 011- 40759000 या फिर NTA की ईमेल आईडी cuet-pg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
CUET
न्यूजबाइट्स प्लस
CUET पुराने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का ही नया रूप है।
CUCET के अंतर्गत सिर्फ 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता था। जामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे कई बड़े संस्थान अपने यहां अलग प्रवेश परीक्षा करवाते थे। इस वजह से छात्रों को कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती थीं।
अब नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है, जिसे CUET का नाम दिया गया है।