घर बैठकर ऐसे करें अपनी स्पेलिंग में सुधार, भविष्य में मिलेगी मदद
कोरोना के कारण पूरा देश बंद में लॉक डाउन है। सभी कॉलेज, स्कूल और ऑफिस बंद हैं। सभी को घर रहने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में आपके पास बहुत अधिक समय है। आपको इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। आपके पास अभी काफी समय है। इस समय में घर पर बैठकर कई स्किल डेवलप कर सकते हैं। साथ ही अपनी स्पेलिंग में सुधार कर सकते हैं। जिससे आपकी अंग्रेजी अच्छी होगी। आइए जानें कैसे करें सुधार।
कठिन स्पेलिंग को एक अलग नोट बुक में लिखें
अभी घर पर रहकर आपके पास काफी समय है। इस समय में आपको अंग्रेजी की किताबें, न्यूज पेपर और मेगजीन आदि पढ़नी चाहिए। आपको सिर्फ पढ़ना ही नहीं चाहिए बल्कि उसमें जो भी स्पेलिंग आपको समझ में नहीं आए। उसका मतलब समझना चाहिए और उसे एक अलग नोट बुक में लिख लेना चाहिए। इससे आपको एक नई स्पेलिंग याद होगी और आपको उसका कहां इस्तेमाल करना है ये भी पता चलेगा।
अंग्रेजी फिल्में और सीरीज देखें
ये एक ऐसा तरीका है, जिसमें आपको रुचि आएगी। साथ ही आपका समय भी अच्छा निकलेगा और आप स्पेलिंग भी सीख पाएंगे। घर रहकर आपको अंग्रेजी फिल्में और सीरीज देखनी चाहिए। आपको सबटाइटल के साथ अंग्रेजी फिल्में देखनी चाहिए। इससे आपको पता चलेगा कि एक स्पेलिंग का इस्तेमाल कितनी जगह और किस-किस के लिए कर सकते हैं। साथ ही आपको नई कई सारी स्पेलिंग सीखने को भी मिलेंगी।
वीडियो गेम खेलें
वीडियो गेम खेलना सबको अच्छा लगता है और आजकल लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय वीडियो गेम खेलने में निकालते हैं। आजकल स्पेलिंग सीखने के लिए बहुत से गेम उपलब्ध हैं। आप education.com से फ्री में स्पेलिंग सीखने के लिए वीडियो गेम खेल सकते हैं। आपको बस अपनी फेसबुक आईडी या गूगल आईडी से लॉगइन करना होगा। इसके साथ ही आप प्ले स्टोर पर उपलब्ध कई गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रैक्टिस करना है बहुत जरुरी
किसी भी चीज को याद रखने के लिए प्रैक्टिस करना बहुत जरुरी है। आपको नोट बुक आदि में लिखी हुई सभी स्पेलिंग्स को बार-बार देखते रहना चाहिए, जिससे कि वो आपको याद रहें और समय-समय पर उनका उपयोग सामान्य बोलचाल की भाषा में करना चाहिए।