NITI आयोग सहित इन भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग (WBCSC), NITI आयोग, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई और त्रिपुरा ग्रामीण आजीविका मिशन ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगे गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आइए भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि इस लेख से जानें।
#1
NITI आयोग में हों भर्ती
NITI आयोग ने लाइब्रेरी क्लर्क, असिस्टेंट वेलफेयर ऑफिसर, प्रोटोकॉल असिस्टेंट, मैनेजर, डिस्पैच राइड एंड सीनियर रिसर्च ऑफिसर/रिसर्च ऑफिसर/इकोनॉमिक ऑफिस के पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। उम्मीदवारों का साक्षात्कार 13-17 अप्रैल, 2020 के बीच होगा।
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#2
असिस्टेंट प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर हों भर्ती
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई ने सहायक प्रोफेसर, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक, लैब प्रशिक्षक, प्लेसमेंट और ग्राहक संबंध अधिकारी और सहायक प्लेसमेंट अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए आवेदन फॉर्म को भरकर दिए गए पते पर 27 अप्रैल, 2020 तक भेजना होगा।
ME/MTech/BE/BTech/MBA आदि वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#3
ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक वाले कर सकते हैं आवेदन
त्रिपुरा ग्रामीण आजीविका मिशन ने राज्य मिशन प्रबंधक, कार्यक्रम प्रबंधक, वित्तीय समावेश समन्वयक, जिला मिशन समन्वयक, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक मिशन समन्वयक, आजीविका समन्वयक, क्लस्टर समन्वयक, एमआईएस सहायक, लेखाकार और लेखा सहायक पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मई, 2020 से शुरू हो जाएगी और 31 मई, 2020 तक चलेगी।
ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, CA, MCom, MBA आदि करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#4
क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती
पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग (WBCSC) ने क्लर्क, बैंक असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर आदि के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है।
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन प्राप्त करने वाले और कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।