टॉपर्स द्वारा बताई गई इन स्ट्रेटजी को अपनाकर GATE परीक्षा में करें अच्छा स्कोर
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) देश में इंजीनियरिंग में स्नातक करने वालों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है। यह पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। PSU भर्ती के लिए भी GATE स्कोर का उपयोग किया जाता है। GATE 2020 का आयोजन 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को IIT-Delhi द्वारा किया जाना है। इस लेख में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए टॉपर्स द्वारा अपनाई हुई तैयारी की स्ट्रेटजी बताई गई है।
एक सही स्ट्रेटजी बनाएं
कई GATE टॉपर्स का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए एक सही स्ट्रेटजी बनानी जरुरी है। एक तैयारी योजना बनाने और उसके अनुसार पढ़ाई करने से उम्मीदवार को पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने में मदद मिलेगी। उन्हें हर विषय का रिवीजन करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए और साथ ही अध्ययन/रिवीजन के लिए लक्ष्य भी निर्धारित करने चाहिए। उन्हें प्रभावी तैयारी के लिए अपने समय को मैनेज करना और सही से उपयोग करना सीखना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझें
GATE परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना चाहिए। GATE एक ऑनलाइन परीक्षा है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न और संख्यात्मक प्रकार (Numerical Type) के 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनको हल करने के लिए पूरे तीन घंटे का समय दिया जाता है। मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपरों को हल करने से उम्मीदवारों को पैटर्न को जानने में काफी मदद मिलेगी।
जानें किस टॉपिक से आता है कितने नंबर का
GATE के उम्मीदवारों को नए सिलेबस को भी जानना चाहिए और हर विषय के सभी टॉपिक्स पर ध्यान देना चाहिए। GATE के सिलेबस के अनुसार प्रत्येक टॉपिक से अलग-अलग नंबर का पूछा जाता है। जिस विषय या टॉपिक से ज्यादा नंबर का आता है। उम्मीदवार को उस पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उम्मीदवारों को अच्छी तैयारी करने के लिए नए परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ प्रश्नों के प्रकार को भी जानना चाहिए।
सही किताबों से पढ़ना है जरुरी
टॉपर्स के अनुसार GATE को पास करने के लिए सही किताबों का चयन करना महत्वपूर्ण है। बेसिक चीजों पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए उम्मीदवारों को अपनी स्नातक पाठ्यक्रम की किताबें पढ़नी चाहिए। उन्हें प्रत्येक विषय के लिए एक-दो अच्छी किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए।
शॉर्ट नोट्स बनाना है जरुरी
GATE की तैयारी के लिए नियमित रिवीजन करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा GATE उम्मीदवारों को उच्च स्कोर करने के लिए कॉन्सेप्ट्स को अच्छे से समझना चाहिए। किसी विषय/कॉन्सेप्ट को बेहतर ढंग से समझने के लिए शॉर्ट नोट्स बनाने चाहिए। उम्मीदवार विभिन्न विषयों के लिए अपनी भाषा में नोट्स तैयार कर सकते हैं और महत्वपूर्ण परिभाषाएँ, सूत्र आदि को अलग से नोट्स में लिख सकते हैं। शॉर्ट नोट्स जल्दी से रिवीजन करने में भी काफी उपयोगी होते हैं।