Board Exam 2020: इन टिप्स को अपनाकर लिखें आंसर, करेंगे अच्छा स्कोर
आगामी बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आ गया है। ये समय परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सही तैयारी करना बहुत जरुरी है, लेकिन कई छात्र सही तैयारी के बाद भी अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं। छात्र आंसर लिखने में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिस कारण उनके नंबर कट जाते हैं। इसलिए इस लेख से बोर्ड परीक्षा में आंसर लिखने के लिए टिप्स पढ़ें।
प्राथमिकता तय करें
कभी भी प्रश्नों का आंसर लिखने से पहले आपको प्रश्नों को प्राथमिकता देनी चाहिए। जरुरी नहीं है कि आप परीक्षा में प्रश्नों को सारियल नंबर के अनुसार ही हल करें। आप परीक्षा में सबसे पहले उस प्रश्न का उत्तर लिखें, जो आपको अच्छी तरह से आता है। इससे आप आंसर को अच्छी तरह से लिख पाएंगे और आपका समय भी बचेगा। प्रश्न का उत्तर पता होने से आपको किस प्रकार आंसर लिखना है, ये पता चलेगा।
जो पूछा जाए वही लिखें
प्रश्नों का उत्तर लिखने से पहले आपको प्रश्न को अच्छे से पढ़ना चाहिए और समझना चाहिए कि प्रश्न में क्या पूछा गया है। कई बार छात्र प्रश्न को समझे बिना ही उत्तर लिखना शुरू कर देते हैं और पूछा कुछ जाता और छात्र कुछ और ही लिख देते हैं। इसके साथ ही छात्र को उत्तर को घुमाए बिमा सीधा-सीधा लिखना चाहिए। इससे आपका आंसर कॉपी जांचने वाले को जल्द और आसानी से समझ में आता है।
कॉपी भरने के लिए कुछ भी नहीं लिखें
आंसर लिखते समय याद रखें कि आप कॉपी भरने के लिए नहीं बल्कि नंबर प्राप्त करने के लिए लिख रहे हैं। प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए एक शब्द सीमा दी जाती है और छात्रों को शब्द सीमा के अंदर ही अपने उत्तर लिखने चाहिए। कॉपी भरने से नहीं बल्कि अच्छा लिखने से नंबर मिलते हैं। आप कितनी कॉपी भर हैं, इस पर ध्यान देने की जगह ये देखें कि आप कितना सही लिख रहे हैं।
फॉर्मेट बनाकर आंसर लिखें
छात्रों को उत्तर लिखना शुरू करने से पहले प्रश्न को पढ़कर एक फॉर्मेट बनाना चाहिए। प्रश्न को समझकर प्लेन करें कि आपको कहां से और किस तरह उत्तर लिखने की शुरुआत करनी है और कहां पर उत्तर का अंत करना है। ऐसा करने से आपको आसंर लिखने में काफी आसानी होगी और आप जल्दी से आंसर लिख लेगें। साथ ही इससे आपके उत्तर में ओवर राइटिंग भी नहीं होगी।
घबराएं नहीं और अच्छी राइंटिंग में लिखें
छात्रों को घबराना नहीं चाहिए। घबराहट के कारण आप कई बार उत्तर भूल जाते हैं और पूछा कुछ और जाता है और आप कुछ और ही लिख देते हैं। इसके साथ ही घबराहट के कारण आपकी राइंटिंग भी खराब हो जाती है।