अपने पहले ही प्रयास में GATE परीक्षा पास करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) इंजीनियरिंग में स्नातक करने वालों के बीच लोकप्रिय परीक्षा है। इसका आयोजन पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है। IIT दिल्ली 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को GATE का आयोजन कर रहा है। ये कठिन स्तर की परीक्षा है। पहले ही प्रयास में इसको पास करने के लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी अपनानी होगी। यहां पहले प्रयास में परीक्षा पास करने के लिए कई टिप्स दी गई हैं।
एक सही और समय के अनुसार टाइम टेबल बनाएं
सबसे पहले आपको एक बार पूरे सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से देखना चाहिए। उसके बाद आपको एक ऐसा टाइम टेबल बनाना चाहिए, जिसमें सभी टॉपिक को बराबर समय दिया गया हो। हालांकि, आप उन टॉपिक्स को थोड़ा अधिक समय दे सकते हैं, जिससे ज्यादा नंबर का पूछा जाता है। एक सही टाइम टेबल आपकी तैयारी को अच्छा बनाने में मदद करता है और आप सही तरह से समय का उपयोग करके तैयारी कर पाते हैं।
कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखें
GATE परीक्षा को पास करने के लिए आपको सभी कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखना चाहिए। परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न कॉन्सेप्ट पर आधारित होते हैं, इसलिए आपको अच्छा स्कोर करने के लिए कॉन्सेप्ट्स पर अच्छी पकड़ बनानी होगी। आप अपने शिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछें और अपने डाउट्स को क्लीयर करें। जितना ज्यादा आप प्रश्न पूछेंगे, उतना ही अच्छी तरह से समझ पाएंगे।
अपनी कमजोरियों और ताकतों को जानें
परीक्षा को पहले प्रयास में पास करने के लिए अपनी ताकतों और कमजोरियों की पहचान करना बहुत जरुरी है। जब तक आप अपनी कमजोरियों और ताकतों की पहचान नहीं करेंगे, तब तक आप अच्छी तरह से तैयारी नहीं कर पाएंगे। अपनी कमजोरियों और ताकतों की पहचान करने के लिए मॉक टेस्ट दें और टाइम टेबल को भी अपनी कमजोरियों और ताकतों के अनुसार बनाएं। जिसमें आप कमजोर हैं, उसे आप ज्यादा समय दे सकते हैं।
सही और अच्छे स्टडी मैटेरियल से पढ़ें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सबसे जरुरी चीज एक सही स्टडी मैटेरियल को चुनाव करना है। परीक्षा के लिए एक सही और अच्छा स्टडी मैटेरियल चुनें। प्रत्येक टॉपिक के लिए एक-दो अच्छी किताबें पढ़ें। ज्यादा रेफरेंस किताबों से पढ़ाई करने से आपको कन्यूजन हो सकता है। वहीं कई ऑनलाइन वेबसाइट हैं, जो स्टडी मैटेरियल देते हैं। अपने शिक्षकों या टॉपर्स द्वारा बताई गई अच्छी किताबों से पढ़ें।
मॉक टेस्ट जरुर दें
परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी तैयारी करना जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी रिवीजन करना भी है। रिवीजन करने के लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं और मॉक टेस्ट दे सकते हैं। इससे आपका अच्छा रिवीजन होगा।