LOADING...
JEE Main 2019: अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए जारी हुई तिथि, जानें

JEE Main 2019: अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए जारी हुई तिथि, जानें

Mar 14, 2019
11:54 am

क्या है खबर?

इस साल से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) JEE की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करा रहा है। NTA ने अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। हाल ही में NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि के लिए एक नोटिस जारी किया है। NTA ने पहली JEE मेन परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2019 में भी किया था, जिसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आइए जानें कब कौन सी परीक्षा होगी।

तिथियां

पहले होगा पेपर-2

JEE मेन परीक्षा 07 अप्रैल, 2019 से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सबसे पहले यानी कि 07 अप्रैल, 2019 को पेपर-2 आयोजित किया जाएगा। पेपर-2 चार दिन की अवधि में आयोजित किया जाएगा। पेपर-2, 08 अप्रैल, 09 अप्रैल, 10 अप्रैल और 12 अप्रैल, 2019 को आयोजित किया जाएगा। पेपर-1 B.E./B.Tech में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होगा और पेपर-2 B.Arch./B.Planning में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होगा।

एडमिट कार्ड

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

हाल ही में भारत के चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल, 2019 को आम चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। NTA ने चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए JEE Main 2019 अप्रैल की तिथियां जारी की हैं। साथ ही जारी हुए नोटिस में ये भी कहा गया है कि अलग-अलग उम्मीदवारों की परीक्षा की तिथि और शिफ्ट एडमिट कार्ड पर लिखी होगी। एडमिट कार्ड www.jeemain.nic.in पर 20 मार्च, 2019 को अपलोड कर दिए जाएंगे।

सुधार

15 मार्च तक करें आवेदन में सुधार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि JEE Main April 2019 के लिए आवेदन में सुधार करने के लिए लिंक जारी कर दी गई है। अगर आपने आवेदन किया है और आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है, तो आप अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2019 है। सुधार करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन करके सुधार करें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन में सुधार, देंखे नोटिस

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन में सुधार कर सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी सुधार कर सकते हैं। सुधार करने के लिए यहां क्लिक करें। परीक्षा तिथि के लिए जारी हुए नोटिस के लिए यहां क्लिक करें।