UPSC CDS I 2020: अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 02 फरवरी, 2020 को आयोजित होने वाली कम्बाइन्ड डिफेन्स सर्विस (CDS)-I के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC के द्वारा साल में दो बार CDS का आयोजन किया जाता है। इसको पास करने के लिए अच्छी तैयारी जरुरी है। इस लेख में परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ अंतिम समय में तैयारी की टिप्स दी हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
CDS-I 2020 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाती है। IMA, INA and AFA के लिए तीन विषयों अंग्रेजी, GK और प्रारंभिक गणित से प्रश्न आते हैं। प्रत्येक विषय से 100 नंबर के 100 प्रश्न आते हैं, जिनको हल करने के लिए दो-दो घंटे का समय दिया जाता है। परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। OTA के लिए 200 नंबर की परीक्षा होती है।
सिलेबस को समझें और रिवीजन की स्ट्रेटजी बनाएं
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले एक बार परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देखना चाहिए और ध्यान देना चाहिए कि कहीं उन्होंने महत्वपूर्ण टॉपिक को छोड़ तो नहीं दिया है। उसके बाद उन्हें एक ऐसी स्ट्रेटजी बनानी चाहिए, जिसमें रिवीजन के लिए पर्याप्त समय दिया हो। ये समय रिवीजन के लिए बहुत जरुरी है, इसलिए एक टाइम टेबल बनाएं और उसके अनुसार ही पढ़ें।
समय मैनेजमेंट का रखें खास ध्यान
परीक्षा की तैयारी के लिए ये समय बहुत महत्वपूर्ण है। इसको पढ़ाई के लिए सही से उपयोग करना बहुत जरुरी है। वहीं परीक्षा के दौरान भी आपको समय को अच्छे से मैनेज करना होगा। समय मैनेजमेंट सीखने के लिए आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं।
कुछ नया नहीं पढ़ें और मॉक टेस्ट दें
उम्मीदवार को किसी भी टॉपिक को छोड़ना नहीं चाहिए, लेकिन जिस टॉपिक से अधिक पूछा जाता है उस पर अधिक ध्यान दें। वहीं अंतिम समय में छात्रों को कुछ नया नहीं पढ़ना चाहिए। ऐसा करने से आपको कन्फ्यूजन हो सकता है और पढ़ी हुई चीजें भूल सकते हैं। उम्मीदवारों को रिवीजन करने पर बहुत अधिक ध्यान देना चाहिए। रिवीजन करने के लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब नई विंडों में Click Here पर क्लिक करें। अब Yes पर क्लिक करें। आप रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपको जैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद मांगे दा रहे सभी विवरण दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
इस खबर को शेयर करें