JEE Main Result 2019: जानें कब जारी होगा अप्रैल परीक्षा का रिजल्ट
क्या है खबर?
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने इस साल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन साल में दो बार आयोजित कराया है।
अप्रैल, 2019 में होने वाली परीक्षा अच्छे से समाप्त हो गई है।
अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।
JEE Main April Result 2019 जल्द ही आने की उम्मीद है।
NTA ने अभी हाल ही में 14 अप्रैल, 2019 को अप्रैल परीक्षा के लिए आंसर-की जारी की थी।
आइए जानें कब जारी होंगे नतीजे।
ऑब्जेक्शन
कल थी ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर कुंजी पर ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि कल यानी 17 अप्रैल, 2019 थी।
जिन छात्रों को उत्तर कुंजी में कोई समस्या थी, वे ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकतेेे थे।
अब NTA द्वारा JEE की आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main रिजल्ट 2019 जारी होने की उम्मीद की जा रही है।
जो छात्र अप्रैल और जनवरी, 2019 की JEE मेन परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए NTA ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
रिजल्ट
30 अप्रैल तक जारी होगा रिजल्ट
इसके साथ ही NTA ने EWS या आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को 17 अप्रैल, 2019 तक आवेदन पत्र में अपनी कैटेगरी अपडेट करने के लिए कहा था।
वहीं अगर हम रिजल्ट की बात करें, तो NTA JEE मेन अप्रैल 2019 के रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल JEE मेन 2019 रैंक भी 30 अप्रैल 2019 तक जारी कर सकता है।
हालांकि, NTA के पिछले ट्रेंड्स के अनुसार रिजल्ट इस हफ्ते में भी जारी किया जा सकता है।
जनवरी परीक्षा
कब आए थे जनवरी परीक्षा के रिजल्ट
अगर हम जनवरी में होने वाली परीक्षा को देखें, तो NTA ने ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के दो दिन बाद ही 19 जनवरी, 2019 को रिजल्ट जारी कर दिया था।
इस बार NTA शनिवार या रविवार तक पेपर-1 और पेपर-2 का रिजल्ट 15 मई, 2019 तक आ सकता है।
हालांकि, NTA की तरफ से रिजल्ट की तिथि को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
छात्र अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार देखते रहें।