Page Loader
JEE Main 2019: फोटो में सुधार के लिए जारी हुई लिंक, इन समान्य गलतियों को सुधारें

JEE Main 2019: फोटो में सुधार के लिए जारी हुई लिंक, इन समान्य गलतियों को सुधारें

Mar 08, 2019
05:08 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल में होने वाली JEE मेन 2019 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए लिंक जारी कर दी है। अगर आपने भी JEE मेन 2019 के लिए आवेदन किया है, तो आप भी अपनी फोटो में सुधार कर सकते हैं। JEE मेन के आवेदन फॉर्म में फोटो सुधार के लिए विंडो 07 मार्च, 2019 से 15 मार्च, 2019 तक खुलेगी। उम्मीदवार निर्देशों के अनुसार फोटो की छवियों को अपलोड कर सकते हैं।

NTA

NTA ने SMS करके छवियों की गलती के बारे में बताया

आवेदन करने के बाद कुछ छात्रों के आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाता है। जिसका सबसे बड़ा कारण फोटो की गलत छवियां अपलोड करना है। इसलिए हम यह सलाह देंगे कि जिन छात्रों को छवि में गलितों के बारे में NTA ने SMS किया है, उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द उस गलती को सही कर लेना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार आवेदन में फोटो अपलोड करते हुए कुछ सामान्य गलतियां भी कर देते हैं।

फोटो का साइज

क्या होना चाहिए फोटो का साइज

उम्मीदवारों को हमेशा दिए गए निर्देश के अनुसार छवियों को अपलोड करना चाहिए। उम्मीदवारों को ऐसी फोटो अपलोड करनी चाहिए, जिसका डार्क बैकग्राउंड (Dark Background) हो। कभी भी एक धुंधली छवि को अपलोड नहीं करना चाहिए। उम्मीदवारों को अपनी स्कैन की गई फोटो को केवल JPG/JPEG फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। फाइल साइज 10 KB से 200 KB के बीच होना चाहिए। साथ ही हस्ताक्षर की फ़ाइल का साइज 4 kb से 30 kb के बीच होना चाहिए।

सुधार

ऐसे करें फोटो में सुधार

उम्मीदवारों को JEE Main आवेदन पत्र में अपनी छवियों में सुधार करने के लिए सबसे पहले JEE की आधिकारिक वेबासइट jeemain.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर Click For Image Correction के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। अब उसमें मांगे गए विवरण जैसे आवेदन पत्र, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन आदि डालकर लॉग-इन करें। अब आप बताए गए निर्देशों के अनुसार फोटो में सुधार करें।

जानकारी

यहां से करें सुधार

उम्मीदवार JEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन पत्र में लगी फोटो में सुधार कर सकते हैंं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके फोटो में सुधार कर सकते हैं। सुधार करने के लिए यहां क्लिक करें।