Page Loader
आंध्र प्रदेश: खनन के लिए रखे विस्फोटक में धमाका, 10 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश: खनन के लिए रखे विस्फोटक में धमाका, 10 मजदूरों की मौत

May 08, 2021
01:10 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में खनन के लिए रखे विस्फोटक में धमाका होने से कम से कम 10 मजदूरों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि कई मजदूर अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। यह हादसा शनिवार सुबह कलासापाडू ब्लॉक के मामिलपल्ले गांव में हुआ। सभी मृतक खदान में काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं।

जानकारी

डेटोनेटर्स हटाते समय हुआ हादसा

हिंदुस्तान टाइम्स ने पोरुममिल्ला के पुलिस अधिकारी मोहन रेड्डी के हवाले से लिखा कि यह हादसा तब हुआ जब खदान में डेटोनेटर्स को दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में अधिकतर पुलिवेंदुला इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी का पैतृक गांव है। रेड्डी ने अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली और जांच के आदेश दिए।

जानकारी

अभी तक हो पाई है चार मृतकों की पहचान

द न्यूज मिनट के अनुसार, कडप्पा के पुलिस अधीक्षक (SP) केकेएन अंबुराजन ने कहा कि अभी तक चार मृतकों की पहचान हो पाई है। शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि डेटोनेटर के कारण यह धमाका हुआ है। पूरी जानकारी जांच के बाद सामने आएगी। हादसा इतना जोरदार था कि मृतकों के चिथड़े उड़कर इधर-उधर फैल गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से बंद कर दिया है और राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

जानकारी

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। बताया जा रहा है कि सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

पुरानी घटनाएं

कर्नाटक में भी हुए थे ऐसे हादसे

फरवरी में कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में खनन वाली जगह पर हुए धमाके में छह लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि खनन कार्यों के लिए लाए गए जिलेटिन में धमाका होने से यह हादसा हुआ था। चिक्काबल्लापुर में हुए इस धमाके से लगभग एक महीने पहले राज्य के शिवमोगा जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वो खनन के लिए विस्फोटक को ट्रक में ले जा रहे थे।