IBPS SO: IT और कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए ऐसे करें मुख्य परीक्षा की तैयारी
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की विशेषज्ञ अधिकारी (SO) परीक्षा की मुख्य परीक्षा में अलग-अलग भाग होते हैं। विभिन्न बैंकों में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) अधिकारी, विधि अधिकारी, मानव संसाधन अधिकारी, मार्केटिंग अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी के चयन के लिए मुख्य परीक्षा में अलग-अलग पाठ्यक्रम दिया गया है। आइए जानते हैं IT अधिकारी और कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है और मुख्य परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कैसी रणनीति अपनानी चाहिए।
IT अधिकारी के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है?
IBPS SO परीक्षा के लिए IT अधिकारी के पाठ्यक्रम में कई सारे खंड शामिल हैं। इसमें डाटा संचार और नेटवर्किंग, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से संबंधित विषय शामिल हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर संगठन और माइक्रोप्रोसेसर, डाटा सरंचना, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि के बारे में पढ़ना होगा। इन टॉपिक्स को पढ़ने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर की किताब पढ़ें। इसके साथ ही आरपीएच और अरिहंत पब्लिकेशन की कंप्यूटर के सिद्धांत किताब का इस्तेमाल करें।
कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है?
कृषि क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए मुख्य परीक्षा में कृषि से संबंधित विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। उम्मीदवारों को कृषि अर्थव्यवस्था, मिट्टी के संसाधन, पशुपालन, कृषिवानिकी, बागवानी, फसल उत्पादन की मूल बातें आदि का अध्ययन करना होगा। इसके अलावा बीज विज्ञान, कृषि विज्ञान और सिंचाई, कृषि पद्धतियां, पारिस्थितिकी, सरकारी योजनाओं को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इनकी तैयारी के लिए प्रियंका प्रकाश की IBPS कृषि क्षेत्र अधिकारी परीक्षा पूर्ण पुस्तक का इस्तेमाल करें।
तैयारी के लिए उचित योजना बनाएं
कृषि क्षेत्र अधिकारी और IT अधिकारी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एक उचित अध्ययन योजना बनाएं। सबसे पहले पाठ्यक्रम को समझें, इसके बाद विषयों को कठिनाई के स्तर के आधार पर बांट लें। जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उन्हें पढ़ने के लिए ज्यादा समय दें। मुख्य परीक्षा की तैयारी में कम ही समय मिलता है, ऐसे में प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के साथ ही मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम को भी पढ़ते जाएं।
नोट्स बनाएं, रिवीजन पर दें ध्यान
परीक्षा के पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों की महत्वपूर्ण जानकारियों के नोट्स बना लें। नोट्स को विस्तार से बनाने की अपेक्षा संक्षिप्त रूप में बनाएं, इससे रिवीजन में आसानी होगी। प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें, इससे समय पर पाठ्यक्रम पूरा होगा। तैयारी के दौरान समय-समय पर पिछले साल के प्रश्नपत्रों और मॉक-टेस्ट को हल करें। अपनी कमजोरी की पहचान करें, उन्हें अच्छी तरह समझें और समय प्रबंधन मजबूत करें। इससे आप IBPS PO की तैयारी भी कर सकते हैं।