JEE मेन की तैयारी के लिए ऐसे बनाएं बेहतर रणनीति, इन चीजों पर दें विशेष ध्यान
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक आयोजित होगा। दूसरे सत्र की परीक्षाएं 1 से 15 अप्रैल तक होंगी। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। पहले सत्र की परीक्षा के लिए 3 महीने से ज्यादा का समय शेष है। उम्मीदवार यहां बताई गई टिप्स की मदद से परीक्षा पास करने के लिए बेहतर रणनीति बना सकते हैं।
सबसे पहले SWOT एनालिसिस करें
परीक्षा तैयारी शुरू करने से पहले SWOT एनालिसिस करें। ये ताकत, कमजोरियां, अवसर और खतरे के विश्लेषण एक ढांचा है, जिसके आधार पर आपको सही रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। SWOT एनालिसिस करने के लिए पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें, पूछे गए प्रश्नों के सापेक्ष अपनी तैयारी और क्षमताओं का पता लगाएं। अगर आप तैयारी की शुरुआत में ही SWOT एनालिसिस कर लेंगे तो ये समझने में आसानी होगी कि आपको किन विषयों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना है।
आक्रामक अध्ययन योजना बनाएं
परीक्षा में 4 महीने से कम का समय बाकी है। ऐसे में छात्रों को आक्रामक अध्ययन योजना बनाना चाहिए। ऐसी अध्ययन योजना छात्रों को परीक्षा मोड में लाती है और वे तेजी से पढ़ाई कर पाते हैं। आक्रामक अध्ययन योजना में विभिन्न विषयों की पढ़ाई, रिवीजन, टेस्ट हल करना, नोट्स बनाना शामिल होता है। उम्मीदवारों को प्रतिदिन पढ़ाई के लक्ष्य को पूरा करने के साथ कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी जाती है।
मूल अवधारणाओं को समझने का सही समय
JEE मेन परीक्षा पास करने के लिए मूल अवधारणाओं को समझना जरूरी है। कई सवाल घूमा कर पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए मूल अवधारणाओं का स्पष्ट होना आवश्यक है। अक्टूबर, नवंबर का समय मूल अवधारणाओं को समझने के लिए सही है। इसके बाद उम्मीदवार दिसंबर, जनवरी का समय रिवीजन और अभ्यास को दे सकते हैं। अभी उम्मीदवार NCERT और एडवांस्ड किताबों की मदद से सभी सरल और कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करें।
सही मार्गदर्शन लें
सही दिशा में तैयारी के लिए रणनीति बनाना कुछ छात्रों के लिए कठिन हो सकता है। ऐसे में छात्र शिक्षक और अनुभवी छात्रों से मार्गदर्शन लें। सही मार्गदर्शन आपको बेहतर तैयारी करने में मदद करेगा। समय-समय पर अपने शिक्षकों से कठिन टॉपिक को समझें और अपनी तैयारी का मूल्यांकन करवाएं। अगर आप कोचिंग में पढ़ाई कर रहे हैं तो मार्गदर्शन लेना आसान होगा। घर से तैयारी कर रहे छात्र ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिक्षकों से सलाह मांग सकते हैं।
आत्म प्रेरणा बनाएं रखें
परीक्षा में कम समय शेष है, लेकिन सही रणनीति के साथ तैयारी करके सफलता हासिल की जा सकती है। अच्छी तैयारी के लिए पढ़ते समय आत्म प्रेरणा (सेल्फ मोटिवेशन) बनाएं रखें। अपनी तैयारी पर विश्वास करें और परिणाम की चिंता किए बगैर पढ़ाई करें।