UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी घर बैठे कैसे करें?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करके IAS बनने का सपना बहुत लोगों का होता है। लेकिन कई लोग बेरोजगारी के कारण अपना यह सपना छोड़कर दूसरी नौकरी शुरू कर देते हैं तो कई लोगों को इस परीक्षा की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। अगर आपके साथ भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हम आपको घर से बैठकर इस परीक्षा को पास करने की रणनीति के बारे में बताएंगे।
घर से UPSC की तैयारी के लिए सबसे पहले इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले यह देखें की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए जो महत्वपूर्ण पुस्तक हैं, वे आपके पास हैं या नहीं। अगर नहीं तो इन्हें खरीद लें। योजना पत्रिका के लिए सदस्यता लें। आप चाहें तो एक ऐसी दुकान खोजने का प्रयास करें जहां आपको उसका मासिक संस्करण मिल सके। इसके अलावा एक प्रसिद्ध समाचार पत्र की सदस्यता लें। UPSC की तैयारी के लिए द हिंदू बेहतर विकल्प है।
स्टडी प्लान बनाकर शुरू करें तैयारी
चूंकि UPSC की परीक्षा में सफल होने के लिए आपको इसकी तैयारी के लिए एक दो महीने नहीं बल्कि कई महीने या कई साल लग सकते हैं। इसलिए बेहतर होगी कि पहले एक योजना बना लें। योजना का मतलब स्टडी प्लान से है, आपको इस परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसा स्टडी प्लान बनाना चाहिए जिसे आप पूरी ईमानदारी से अपने दैनिक जीवन में लागू कर पाएं।
वैकल्पिक विषय का चुनाव सोच-समझकर करें
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय 500 अंकों का होता है। इसलिए वैकल्पिक विषय को समझदारी से चुनना महत्वपूर्ण है। आपके लिए यह बेहतर होगा कि प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के साथ ही इस विषय की तैयारी भी शुरू कर दें। वैकल्पिक चुनने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपको उस विषय में रुचि है या नहीं, पाठ्यक्रम का स्तर और प्रकृति क्या है, आपके पास अध्ययन सामग्री की उपलब्धता कैसी है।
प्रतिदिन पढ़े समाचार पत्र, बनाएं नोट्स
चूंकि UPSC सिविल सेवा परीक्षा में जनरल स्टडीज (GS) का बहुत महत्व है इसलिए आपने जिस भी समाचार पत्र के लिए सदस्यता ली है उसे प्रतिदिन पढ़ें। इसके अलावा आप चाहें तो प्रतिदिन या हर सप्ताह के अखबार एकत्र करके उनसे मुख्य टॉपिक के नोट्स बनाएं। यह आप के समय की उपलब्धता पर निर्भर करता है कि आप लिख कर नोट्स बनाना चाहते हैं या सॉफ्ट कॉपी में इसे रखना चाहते हैं।
रिवीजन के लिए मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्रों से करें तैयारी
UPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उसका नियमित रिवीजन भी करते रहना चाहिए। इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्र को इकट्ठा कर लें और प्रतिदिन एक-एक पेपर हल करते रहें। इससे आपकी उत्तर लेखन की गति बढ़ेगी और साथ आपको यह समझ में आएगा कि आपको किन-किन टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
UPSC सिविल सेवा की चयन प्रक्रिया क्या है?
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में कुल 11 पेपर होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं और जो उम्मीदवार इनमें पास हो जाते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में नौ पेपर देने होते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा 1,750 नंबर और इंटरव्यू 275 नंबर का होता है। अंतिम परिणाम तीनों चरणों, प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू, के पूरा होने के बाद घोषित किया जाता है।