#NewsBytesInterview: CA ईशु ने UPSC में हासिल की 81वीं रैंक, कॉमर्स के उम्मीदवारों को दी सलाह
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ईशु अग्रवाल अब जल्द ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के तौर पर कार्य करेंगे। ईशु ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 81वीं रैंक लाकर न सिर्फ अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉमर्स की पढ़ाई करके UPSC पास करने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बने हैं। हमने उनसे खास बातचीत की।
CA प्रैक्टिस के साथ ही UPSC की तैयारी करते थे ईशु
26 वर्ष के ईशु का बचपन से ही सपना था कि वे IAS बनें और देश की सेवा करें। उनके पिता विजय अग्रवाल धमतरी में ही टिम्बर का व्यापार करते हैं, मां सविता गृहिणी हैं और उनकी छोटी बहन इंटीरियर डिजाइनर हैं। ईशु बताते हैं कि उन्होंने तीन साल पहले ही CA की पढ़ाई पूरी की थी और तभी से वह UPSC की तैयारी और CA की प्रैक्टिस साथ-साथ कर रहे हैं।
ईशु ने IGNOU से किया है B.Com
बता दें कि ईशु पढ़ाई में बचपन से ही अव्वल रहे हैं और शायद इसीलिए उन्होंने इतनी कम उम्र में पहले CA की परीक्षा पास की और अब देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा को भी पास कर लिया है। उन्होंने बताया, "मैंने ग्रेजुएशन में कॉमर्स विषय लिया और किसी बड़े विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने की बजाय इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से पढ़ाई की।"
UPSC में कॉमर्स और अकाउंटेंसी को चुना वैकल्पिक विषय
ईशु ने UPSC के लिए कॉमर्स और अकाउंटेंसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना। जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने छह साल सिर्फ कॉमर्स के ही विषयों को पढ़ाई की थी, तो फिर मैं किसी और विषय को क्यों चुनता।" बता दें कि इस परीक्षा में हर साल कॉमर्स बैकग्राउंड के छात्रों का चयन प्रतिशत बहुत कम रहता है।
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
ईशु बताते हैं, "मैंने UPSC के पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन मेंस में कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके बाद मैंने हिम्मत नहीं हारी और दोबारा प्रयास किया और सफल हो गया।" उन्होंने बताया, "मैं प्रतिदिन आठ से दस घंटे की पढ़ाई करता था और CA की प्रैक्टिस के लिए कम ही समय देता था। लेकिन जब परीक्षा का समय करीब आने लगा तो मैंने अपनी पढ़ाई का समय 14-15 घंटे कर दिया।"
ईशु ने कॉमर्स बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को दी ये सलाह
ईशु ने UPSC की तैयारी कर रहे कॉमर्स बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा, "इस परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों के ज्ञान के आगे भी सोचना पड़ता है। मैंने मेंस में सभी उत्तरों में कुछ न कुछ ऐसी जानकारी दी ताकि मेरे उत्तर बाकी उम्मीदवारों से अलग लगें।" उन्होंने आगे कहा कि कॉमर्स के अलावा अन्य विषयों जैसे कि सामान्य ज्ञान पर भी उम्मीदवारों को नजर बनाई रखनी चाहिए, इससे वह तार्किक उत्तरों का जवाब दे सकेंगे।
शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं ईशु
ईशु ने कहा, "मेरा मुख्य रूप से भारत सरकार के साथ जुड़कर शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने का विचार है।" उन्होंने कहा, "मैंने प्रैक्टिस के दौरान देखा है कि मेरे शहर में आर्थिक मामलों की जानकारी रखने वाले बहुत हैं, लेकिन उनके पास कौशल न होने के कारण वह इसका सही रूप से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। मैं चाहता हूं कि ऐसे लोगों को इस क्षेत्र में शिक्षित किया जाए ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।"