दिसंबर में होगी UGC NET परीक्षा, एक महीने में ऐसे करें शिक्षण कौशल खंड की तैयारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का आयोजन 6 से 22 दिसंबर तक होगा। UGC NET परीक्षा में रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, शिक्षा प्रणाली, शिक्षण कौशल और शोध कौशल से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। शिक्षण कौशल खंड सबसे महत्वपूर्ण खंडों में से एक हैं। अब परीक्षा में लगभग 1 महीने का समय शेष है। ऐसे में पूरा पाठ्यक्रम कवर करना मुश्किल है। आइए जानते हैं उम्मीदवार कम समय में शिक्षण कौशल खंड की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
सबसे पहले समझिए पाठ्यक्रम
इस खंड में सभी टॉपिक शिक्षण पद्धति और आवश्यकता से जुड़े हैं। इसमें प्रमुख शिक्षण अवधारणाएं, शिक्षण के स्तर, शिक्षण की बुनियादी आवश्यकताएं, शिक्षण का माहौल संबंधी टॉपिक प्रमुख हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों में आधुनिक शिक्षण, शिक्षार्थी की विशेषताएं, किशोर और व्यस्क शिक्षार्थियों में व्यक्तिगत अंतर, शिक्षक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पढ़ाई के बारे में पढ़ना होगा। पाठ्यक्रम में मूल्यांकन के तत्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में क्रेडिट सिस्टम, कंप्यूटर आधारित परीक्षण जैसे टॉपिक भी शामिल हैं।
इन टॉपिकों पर दें विशेष ध्यान
कम समय में परीक्षा तैयारी के लिए केवल महत्वपूर्ण टॉपिकों पर ध्यान दें। परीक्षा में शिक्षण के तरीके, शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक, शिक्षार्थियों की विशेषताओं से कई सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में इन टॉपिकों को प्रमुखता से पढ़ें। इसके अलावा आधुनिक शिक्षण, क्रेडिट सिस्टम से संबंधित बुनियादी अवधारणाएं और मूल्यांकन के प्रकारों के बारे में पढ़ें। उम्मीदवार पिछले साल के प्रश्नपत्रों से अन्य महत्वपूर्ण टॉपिकों की जानकारी जुटा सकते हैं।
मॉक टेस्ट हल करें
किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए मॉक टेस्ट हल करना बेहद जरूरी है। नियमित रूप से मॉक टेस्ट हल करने से समय प्रबंधन मजबूत होगा और कमजोर क्षेत्रों की पहचान होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध क्विज भी हल कर सकते हैं। प्रत्येक विषय पर पकड़ मजबूत करने के लिए विषयवार टेस्ट हल करें। सभी बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट करने के बाद ही फुल लेंथ टेस्ट हल करना शुरू करें।
अनावश्यक अध्ययन सामग्री में उलझने से बचें
आखिरी समय में ज्यादा किताबों में उलझने से बचें। तैयारी के लिए ट्रूमैन की UGC NET पेपर 1, केवीएस मदान की UGC NET शिक्षण और अनुसंधान योग्यता और आरपीएच बोर्ड की UGC NET शिक्षण योग्यता जैसे किताबें उपलब्ध हैं। उम्मीदवार बुनियादी अवधारणाएं समझने के लिए किसी 1 विश्वसनीय किताब का ही इस्तेमाल करें। इससे अलग-अलग जानकारियों में भ्रमित होने से बच सकेंगे। हालांकि, सवालों के अभ्यास के लिए अलग-अलग किताबों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रिवीजन के लिए नोट्स बनाएं
शिक्षण कौशल खंड की जानकारियों का किताबों से रिवीजन करना संभव नहीं है। ऐसे में उम्मीदवार महत्वपूर्ण टॉपिकों के शॉर्ट नोट्स बना लें। सभी जरूरी जानकारियों को हाईलाइट कर लें, इससे कम समय में रिवीजन करने में मदद मिलेगी। अगर आप जानकारियों को लिखेंगे तो उन्हें लंबे समय तक याद रखना आसान होगा। इसके अलावा उम्मीदवार यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मैराथन सेशन की मदद से भी विषयवार टॉपिकों का रिवीजन कर सकते हैं।