फरवरी में होगी CBSE बोर्ड परीक्षा, 4 महीने में ऐसे करें तैयारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CBSE जल्द ही परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा। अब परीक्षा में कम समय शेष है और अक्टूबर से जनवरी तक का समय विद्यार्थियों के लिए बेहद अहम है। अगर विद्यार्थी सही रणनीति अपनाएं तो कुछ महीनों में अच्छी तैयारी कर सकते हैं। आइए जानते हैं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान विद्यार्थी किन बातों का ध्यान रखें।
सामरिक योजना बनाएं
कम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए एक सामरिक योजना बनाएं। इसके लिए आपको थोड़ा शोध करना होगा। सबसे पहले उन सभी महत्वपूर्ण विषयों का चार्ट बना लें जो पिछले वर्षों की बोर्ड परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं। प्रत्येक विषय के लिए महत्व के क्रम में टॉपिकों को जमा लें। सभी विषयों की पढ़ाई के लिए समय बांटे। एक दिन में 3 से ज्यादा विषयों को पढ़ने से बचें, इससे भ्रमित होने का डर रहेगा।
NCERT पुस्तकों का महत्व समझें
12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले अधिकांश छात्र NCERT पुस्तकों का महत्व बताते हैं। आपको इसे समझने की जरूरत है। परीक्षा में कई सवाल अवधारणाओं पर आधारित होंगे, अगर आप NCERT पुस्तकों से पढ़ेंगे तो ऐसे सवालों को हल करना आसान होगा। पाठ्य पुस्तक के प्रत्येक अध्याय को अच्छी तरह पढ़ें। अपने आप पर बहुत सारी मार्गदर्शक पुस्तकों का बोझ न डालें। NCERT पुस्तकों के साथ एक मानक गाइड होना पर्याप्त है।
ग्रुप स्टडी करें
बोर्ड परीक्षा में कई ऐसे विषय होते हैं, जिन्हें अकेले पढ़ते वक्त काफी बोरियत हो सकती है। ऐसे विषयों को समझने के लिए ग्रुप स्टडी करें। इससे आप नए विचारों और स्पष्टीकरण को जानेंगे। ग्रुप स्टडी के दौरान सीखी गई चीजों को लंबे समय तक याद रखना आसान होता है। अन्य छात्रों के साथ पढ़ने से प्रतिस्पर्धा का वातावरण रहेगा और आप कम समय में ज्यादा पढ़ाई कर सकेंगे। हालांकि, ग्रुप स्टडी के दौरान विकर्षणों से दूर रहना जरूरी है।
पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों और मॉडल टेस्ट पेपर को गंभीरता से लें
कम से कम पिछले 10 वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करने की प्रथा बोर्ड परीक्षा में सफलता का फॉर्मूला साबित हुई है। कई बार बोर्ड पिछले सालों में पूछे गए प्रश्नों से मिलते-जुलते सवाल पूछ लेता है। ऐसे में बिना चूके इन प्रश्नों को हल करने के लिए समय निकालें। स्कूल और कोचिंग में मॉडल टेस्ट पेपर को गंभीरता से लें। इससे आपके कमजोर क्षेत्रों की पहचान हो सकेगी, साथ ही बोर्ड परीक्षा का डर भी खत्म होगा।
लिखावट और चित्रण पर ध्यान दें
12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छी लिखावट उच्च अंक प्राप्त करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी की लिखावट साफ और सुपाठ्य होनी चाहिए। परीक्षा के लिए अभी से ही लिखावट सुधारने का अभ्यास करें। अच्छे अंक लाने के लिए उत्तरों को आकर्षक ढंग से लिखना भी जरूरी है, इसके लिए चित्र बनाना सबसे अच्छा तरीका है। ये परीक्षक का ध्यान तुरंत आकर्षित करता है। ऐसे में चित्र बनाने का अभ्यास करें, अपने शिक्षकों से समय-समय पर मार्गदर्शन लें।
समय प्रबंधन करें
परीक्षा के दिन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अभी से ही समय प्रबंधन मजबूत करें। ध्यान भटकाने वाली सभी चीजों को कुछ समय के लिए दूर कर दें। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट का अभ्यास परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में मदद करेगा।