UPSC की तैयारी के लिए कैसे करें सही कोचिंग का चुनाव?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए कई छात्र कोचिंग का सहारा लेते हैं। कोचिंग परीक्षा की तैयारी में मददगार है, लेकिन मौजूदा समय में पैसों के लालच के चलते सभी कोचिंग की गुणवत्ता एक समान नहीं है। ऐसे में सही कोचिंग का चुनाव करने के लिए छात्र यहां बताए गए पहलुओं पर जरूर ध्यान दें।
शिक्षकों के बारे में जानकारी हासिल करें
उम्मीदवार कोचिंग फीस, स्थान और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करें। हर कोचिंग संस्थान ये दावा करते हैं कि उनके शिक्षक दूसरों से बेहतर है। हालांकि, ये आपको तय करना होगा कि आपकी मांगों के संबंध में वहां के शिक्षकों के पास कितनी विशेषज्ञता है। अगर आप किसी विशेष विषय पर मार्गदर्शन चाहते हैं तो उस हिसाब से शिक्षक चुने। सही शिक्षक आपकी क्षमताओं को पहचानकर सफल होने के लिए प्रेरित करेंगे।
शिक्षण पद्धति को समझें
प्रत्येक कोचिंग संस्थान की अपनी अनूठी अध्ययन योजना और शिक्षण पद्धति होती है। प्रत्येक शिक्षक का छात्रों को निर्देश देने और समझाने का अलग तरीका होता है। ऐसे में किसी भी कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने से पहले जानकारी जुटाएं कि वहां UPSC पाठ्यक्रम कितने समय में पूरा किया जाएगा, परीक्षाएं कब और कैसे आयोजित की जाएंगी। ऑनलाइन क्लास के बारे में जानकारी प्राप्त करें ताकि आप घर से भी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
अध्ययन सामग्री पर विचार करें
कोचिंग संस्थानों के पास अलग-अलग अध्ययन सामग्री होती है। कुछ संस्थान ऑनलाइन नोट्स प्रदान करते हैं तो कुछ संस्थान पुस्तक अध्ययन पर जोर देते हैं। ऐसे में आप समझदारी से अध्ययन सामग्री पर विचार करें। अगर आपके पास समय कम है तो आप पुस्तक अध्ययन करके नोट्स नहीं बना पाएंगे। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन नोट्स प्रदान करने वाले संस्थान बेहतर विकल्प होंगे। अगर आप पुस्तकों का गहराई से अध्ययन करना चाहते हैं तो उसके अनुसार कोचिंग का विकल्प चुनें।
कोचिंग संस्थान का इतिहास जानें
किसी भी कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने से पहले उसका इतिहास जानें। गूगल पर रिव्यू पढ़ें, संस्थान के पूर्व छात्रों से उनके अनुभव जानें, वहीं अगर फीस, शिक्षक या अन्य चीज को लेकर कोई समस्या है तो उसके बारे में बात करें। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर शिक्षण अनुभवों पर शोध करें। सही निर्णय लेने के लिए अधिक से अधिक छात्रों से फीडबैक लें। ऐसा करने से आप किसी खराब संस्थान में पैसा और समय बर्बाद करने से बच सकेंगे।
सफलता कहानियों पर शोध करें
सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान हमेशा उनके यहां से पढ़ने वाले पूर्व और टॉपर छात्रों का ट्रैक रिकॉर्ड रखता है। किसी संस्थान में दाखिला लेने से पूर्व इस रिकॉर्ड पर शोध करना जरूरी है। केवल वर्तमान के प्रदर्शन को न देखें, पिछले 5 से 8 वर्षों के रिकॉर्ड पर नजर डालें। ऐसे संस्थान से जुड़े, जिसने लगातार कई सफल परिणाम दिए हों। कई संस्थान टॉपर फर्जी तरीके से छात्रों के नाम अपने साथ जोड़ लेते हैं, इस दौरान समझदारी से निर्णय लें।