JEE मेन: 90 दिन में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, हो सकेंगे सफल
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2024 का पहला सत्र 24 जनवरी से आयोजित होगा, परीक्षा में लगभग 3 महीने का समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवारों को अब सही रणनीति के साथ परीक्षा तैयारी में जुट जाना चाहिए और अच्छा स्कोर लाने के लिए बचे हुए समय का सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिए। JEE मेन की तैयारी के लिए अंतिम 90 दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं उम्मीदवार इस समय में कैसे बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण टॉपिकों पर ध्यान दें
JEE मेन में लगभग 45 प्रतिशत सवाल 11वीं और 55 प्रतिशत सवाल 12वीं के पाठ्यक्रम से होते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित पर विशेष रूप से ध्यान क्रेंदित करने की जरूरत होती है। उम्मीदवार सबसे पहले इन तीनों विषयों की बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट करें। परीक्षा में अधिकांश प्रश्न अवधारणा आधारित होते हैं और रटने से आप परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाएंगे। ऐसे में इन तीनों विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिकों को प्रमुखता से कवर करें।
प्रश्नों का लगातार अभ्यास है जरूरी
JEE मेन परीक्षा में सफलता के लिए प्रश्नों का लगातार अभ्यास करना जरूरी है। सवालों को हल करने से उम्मीदवारों की विश्लेषणात्मक और तार्किक सोच विकसित होती है। JEE मेन के पिछले सालों के प्रश्नपत्रों को हल करें। इससे आप उन टॉपिकों से परिचित होंगे जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इससे परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में भी मदद मिलेगी। मॉक टेस्ट हल करने से परीक्षा का डर खत्म होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
याद करने के कौशल में सुधार करें
3 महीने में JEE मेन की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण है। आपको कई सारी चीजें याद रखनी होगी। ऐसे में अपने याद करने के कौशल में सुधार करें, जानकारियां याद करने के दौरान सभी विकर्षणों को दूर करें। चीजें याद करने के लिए निमॉनिक्स तकनीक, माइंड मैप, फ्लोचार्ट की मदद लें। प्रतिदिन मेडिटेशन करें, इससे याद करने के कौशल में सुधार होगी। लंबे समय तक चीजें याद रखने के लिए सभी जानकारियों को लिख-लिख कर रिवाइज करें।
हार्ड वर्क के बजाय स्मार्ट वर्क पर ध्यान दें
उम्मीदवारों को दिन रात कड़ी मेहनत के बजाय स्मार्ट वर्क पर ध्यान देना चाहिए। इससे आप कम समय में ज्यादा पढ़ाई कर पाएंगे। अध्ययन के नए और स्मार्ट तरीके खोजें, ऑनलाइन नोट्स बनाएं ताकि उन्हें समय-समय पर अपडेट किया जा सके। कठिन विषयों में समय बर्बाद करने की बजाय ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म या शिक्षकों से मदद लें। सवालों को हल करने के शॉर्टकट खोजें, इन्हें नोट कर लें और दैनिक आधार पर संशोधित करते रहें।
उचित अध्ययन सामग्री का इस्तेमाल करें
कम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए सही अध्ययन सामग्री से पढ़ाई करना जरूरी है। ऐसे में सर्वोत्तम पुस्तकें चुनें जो अवधारणाओं को स्पष्ट रुप से समझाती हैं। इसके अलावा उम्मीदवार पर्याप्त नींद और आराम करें ताकि लंबे समय तक अध्ययन कर सकें।