Page Loader
उत्तर प्रदेश: UPPSC ने चिकित्सा अधिकारी के 611 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए 5 सितंबर से पहले पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश: UPPSC ने चिकित्सा अधिकारी के 611 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Aug 07, 2022
01:01 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के 600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वर्ग

किस वर्ग के लिए कितने पद?

UPPSC की अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के कुल 611 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 435 पद हैं, वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के उम्मीदवारों के लिए 28 पद, अनुसूचित जाति वर्ग (SC) के लिए 29 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 58 पद और आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग (EWS) के लिए 61 पद हैं।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद कोर्स से पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के साथ वैद्य के रूप में पंजीकृत होना चाहिए और उसके पास राज्य आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्पताल या औषधालय में कम से कम छह महीने काम करने का पेशेवर अनुभव होना चाहिए।

आयु

आयु कितनी होनी चाहिए?

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। इसके अलावा शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट दी जाएगी। बता दें कि सभी उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।

चयन

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

आयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा, लेकिन आवेदकों की संख्या अधिक हो जाने की स्थिति में पहले स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है। नोटिफिकेशन के अनुसार, स्क्रीनिंग टेस्ट में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें गलत उत्तर देने पर 0.33 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी और सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से निर्धारित 105 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं राज्य के SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों और भूतपूर्व सैनिकों को 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं, यहां उम्मीदवार के सामने नई विंडो खुल जाएगी। अब यहां आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पद का चयन करें और रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।