राजस्थान हाई कोर्ट में क्लर्क समेत कुल 2,756 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
राजस्थान हाई कोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-II के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर है।
इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
राजस्थान हाई कोर्ट के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,756 पदों पर भर्ती होगी, जिनकी पदवार जानकारी नीचे दी गई है:
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (राजस्थान हाईकोर्ट)- 320
क्लर्क ग्रेड-II (राजस्थान स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी)- 04
जूनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी)- 18
क्लर्क ग्रेड-II (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी- 1985
क्लर्क ग्रेड-II (जिला कोर्ट) टीएसपी- 69
जूनियर असिस्टेंट नॉन टीएसपी (जिला लीगल सर्विसेज)- 343
जूनियर असिस्टेंट (जिला लीगल सर्विस ) टीएसपी- 17
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसे कंप्यूटर पर काम करना भी आना चाहिए।
आयु सीमा: आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा और टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।
लिखित परीक्षा कुल 300 अंक की होगी और इसमें हिंदी, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह परीक्षा वैकल्पिक प्रकार की होगी। सही उत्तर देने पर दो अंक मिलेंगे, वहीं गलत उत्तर देने पर कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
टाइपिंग टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देना होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी), अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) और अन्य राज्य के आवेदकों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 400 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को 350 रूपये देने होंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.hcraj.nic.in पर जाएं।
इसके बाद 'Recruitment' पर जाकर क्लिक करें और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब 'online application portal' पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद आवेदन करने के लिए लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।