पंजाब नेशनल बैंक में ऑफिसर और मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
क्या है खबर?
बैंक में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ऑफिसर और मैनेजर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त है।
अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
पद
किस वर्ग के लिए कितने पद?
PNB में मैनेजर (सिक्योरिटी) और ऑफिसर (फायर-सेफ्टी) के 103 पदों पर भर्ती होगी।
मैनेजर (सिक्योरिटी) के 80 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 33, EWS के लिए आठ, OBC के लिए 21, SC के लिए 12 और ST के लिए पद हैं।
वहीं ऑफिसर (फायर-सेफ्टी) के 23 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 11, EWS के लिए दो, OBC के लिए छह, SC के लिए तीन और ST के लिए एक पद है।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
ऑफिसर (फायर-सेफ्टी): उम्मीदवार के लिए ग्रेजुएशन पास होने के साथ-साथ सम्बन्धित क्षेत्र में डिविजनल ऑफिसर का कोर्स किया होना अनिवार्य है या फायर, फायर टेक्नोलॉजी, फायर इंजीनियरिंग या सेफ्टी एण्ड फायर इंजीनियरिंग किया होना अनिवार्य है।
मैनेजर सिक्योरिटी: इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षण संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
बता दें कि इन दोनों पदों के लिए अनुभव भी मांगा गया है।
आयु
आयु कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आयु सीमा: इस बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,003 रुपये देने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 59 रुपये है।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवार का चयन या तो सिर्फ इंटरव्यू या फिर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा में उम्मीदवार से 2-2 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार को एक घंटे का समय दिया जाएगा।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर के बदले 1/4 अंक काटा जाएगा।
आवेदन
आवेदन के लिए यहां से डाउनलोड करें आवेदन फॉर्म
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले PNB की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Recruitment के सेक्शन पर जाएं।
अब यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और इसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
जानकारी
आवेदन कहां करें?
लिफाफे को सील करें और इसके ऊपर जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसकी जानकारी दें। अब इसे "चीफ मैनेजर, चीफ मैनेजर (भर्ती विभाग), एचआरडी डिवीजन, पंजाब नेशनल बैंक, कॉरपोरेट ऑफिस, प्लॉट नम्बर-4, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली- 110075।" के पते पर भेज दें।