घर बैठे ऐसे करें बैंक PO की तैयारी, बनाएं अपना एक शेड्यूल
हर साल लाखों की संख्या में छात्र बैंक प्रोविजनल ऑफिसर (PO) पद पर भर्ती होने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होते हैं। बैंक PO भर्ती परीक्षा को पास करना आसान बात नहीं है और कोरोना के चलते सभी कोचिंग और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। बिना किसी कोचिंग और शिक्षक के भी आप घर बैठकर इन दिनों में अच्छी तैयारी कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको घर बैठकर तैयारी करने की टिप्स बताएंगे।
सबसे पहले अपनी दिनचर्या देखें
अभी लगभग आपको 20 दिनों तक घर पर ही रहना है और घर पर रहकर ही तैयारी करनी है। इसलिए सबसे पहले अपनी दिनचर्या को देखें और उसके अनुसार अपना शेड्यूल बनाएं। आपको देखना चाहिए कि आपके पास कितना समय होता है और उसी के अनुसार सभी विषयों को अलग-अलग समय दें। इस बात का खास ध्यान रखें कि घर पर है सोचकर अपना समय बर्बाद न करें। अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में दें।
अगर कोचिंग करते थे तो ऐसा टाइम टेबल बनाएं
अगर आप कोचिंग करते थे तो आपको अपना टाइम टेबल उसके अनुसार ही बनाना चाहिए। आप जितने घंटे कोचिंग में देते थें, उतने घंटे घर पर पढ़ाई को दें। आप ये समझें कि आपकी कोचिंग अभी भी चल रही हो। जितने घंटे की और जिस समय से आपकी कोचिंग होती थी, उसी समय से और उतने घंटे घर पर शांत जगह बैठकर पढ़ें। इसके साथ ही आप विषयों का चुनाव भी अपने कोचिंग के अनुसार कर सकते हैं।
विषय के अनुसार बांट सकते हैं समय
आप 20 दिन के अनुसार पूरा टाइम टेबल बनाएं। 20 दिनों में आपको कितना और क्या-क्या पढ़ना ये देखें। आप प्रति दिन दो-दो विषय पढ़ सकते हैं या एक-एक विषय करके भी पढ़ाई कर सकते हैं। जैसे कि पहले चार दिन एक विषय पढ़ें और उसके बाद वाले चार दिन दूसरा विषय पढ़ें। इस प्रकार टाइम टेबल बनाकर आप ज्यादा सिलेबस कवर कर पाएंगे और सभी विषय पढ़ पाएंगे।
रोजाना रिवीजन करें
आपको पूरे दिन में रिवीजन के लिए दो से तीन घंटे जरुर देने चाहिए। पूरे दिन पढ़ाई करने के बाद शाम को रिवीजन करना चाहिए। पूरे दिन में आप ने जो भी पढ़ा है, उसका रिवीजन करें। जिससे आपको चीजें लम्बें समय तक याद रहेंगी।