NATA 2020 हुई स्थगित, अब ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे और परीक्षा 19 अप्रैल को होनी थी। कोरोना वायरस के कारण ये परीक्षा टाल दी गई है। साथ ही अब उम्मीदवार 15 अप्रैल, 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। NATA का आयोजन देशभर के टॉप कॉलेजों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स में प्रवेश के लिए होता है। इस समय छात्रों को परीक्षा की तैयारी पर पूरा ध्यान देना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न समझें
परीक्षा में दो पार्ट ए और बी होंगे। जिसमें ड्राइंग, PCM, जनरल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले MCQs केवल गणित और जनरल एप्टीट्यूड में पूछे जाते थे लेकिन अब फिजिक्स और केमिस्ट्री में भी MCQs पूछे जाएंगे। परीक्षा 200 नंबर की होगी, जिसके लिए 3.5 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको पूरे सिलेबस औप परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए। उसके बाद तैयारी करनी चाहिए।
क्रिएटिव बनें
NATA में अच्छा स्कोर करने के लिए क्रिएटिव होना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको ड्राइंग का अभ्यास करना चाहिए। क्योंकि स्केचिंग इस प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत जरुरी है। पहले आपको सरल प्रश्नों के साथ शुरू करना चाहिए। उसके बाद कठिन की तरफ बढ़ना चाहिए। धीरे-धीरे आप अपनी क्रिएटिव स्किल में आसानी से सुधार कर पाएंगे।
ऑनलाइन टेस्ट पर फोकस रखें
उम्मीदवारों को ड्राइंग या स्केचिंग के अलावा ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए, जिसमें एप्टीट्यूड और गणित के प्रश्न भी होते हैं। उम्मीदवारों को नियमित ऑनलाइन टेस्ट देने चाहिए। इससे तैयारी में काफी मदद मिलती है।
टाइम मैनेजमेंट का रखें बहुत ध्यान
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। बिना टाइम मैनेजमेंट के आप परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको परीक्षा के दिन अपने समय को अच्छी तरह से मैनेज करने के लिए पिछले साल के पेपर और मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। इससे आपको परीक्षा पैटर्न का भी पता चलता है और परीक्षा के दौरान आप समय को भी मैनेज कर पाते हैं।
रिवीजन पर दें ध्यान
परीक्षा में अच्छा करने के लिए आपको रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए। अब तो आपको परीक्षा के लिए और भी अधिक समय मिल गया है। इसलिए रिवीजन के लिए लापरवाही नहीं करें और मॉक टेस्ट आदि हल करते रहें।