CUCET 2020 के लिए इन टिप्स को अपनाकर करें तैयारी, जानें परीक्षा पैटर्न
भारत की 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से किसी एक में प्रवेश लेने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUCET) 2020 का आयोजन होता है। UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 30-31 मई, 2020 को होगी और रिसर्च कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06-07 जून, 2020 को किया जाएगा। इसे पास करने के लिए आपको एक सही तैयारी की जरुरत होती है। इस लेख से इसका परीक्षा पैटर्न और तैयारी की टिप्स जानें।
ये है परीक्षा पैटर्न
अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में OMR आधारित प्रश्न होंगे। वहीं रिसर्च कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता और विश्लेषणात्मक स्किल से 25 नंबर के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं डोमेन नॉलेज से 75 नंबर के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रकार परीक्षा में कुछ 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सही शेड्यूल और टाइम टेबल बनाएं
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको एक सही शेड्यूल बनाना होगा। सही स्ट्रेटजी और शेड्यूल बनाने के लिए सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें। सिलेबस को समझने के बाद परीक्षा की तैयारी के लिए एक सही स्ट्रेटजी और टाइम टेबल बनाएं। टाइम टेबल में आपको सभी विषयों को बराबर समय देना चाहिए। हालांकि, अधिक नंबर वाले विषय को आप अधिक समय दे सकते हैं। साथ ही बनाई हुई स्ट्रेटजी और टाइम टेबल के अनुसार ही पढें।
बेसिक कॉन्सेप्ट को समझें
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ बनानी चाहिए। उन्हें बेसिक कॉन्सेप्ट समझने पर ध्यान देना चाहिए। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपका कॉन्सेप्ट समझना बहुत जरुरी है। बिना कॉन्सेप्ट समझें आप अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे।
पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करें
परीक्षा पैटर्न समझने का एक सबसे अच्छा तरीका पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करना है। इससे आपको प्रश्नों के प्रकार का भी पता चलता है। साथ ही आपको परीक्षा के दौरान टाइम मैंनेजमेंट में भी मदद मिलती है। किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए और मॉक टेस्ट देने चाहिए। इससे आपका रिवीजन भी होता है।
अच्छी किताबों से पढ़ें
आपको अच्छी चुनी हुई किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए। अच्छे स्टडी मैटेरियल से पढ़ने से आपको कन्फ्यूजन भी कम होता है और कॉन्सेप्ट अच्छे से समझ आते हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से भी अच्छे स्टडी मैटेरियल का चयन कर सकते हैं।