
बैंक नौकरी: RRB ने 8,000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का अच्छा अवसर है
रीजनल रूरल बैंक (RRB) ने ग्रुप A और ग्रुप B के तहत 8,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) के माध्यम से आयोजित की जा रही इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है।
इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
IBPS की इस भर्ती के माध्यम से कुल 8,106 पदों को भरा जाएगा जिसमें से 4,483 पद ऑफिस असिस्टेंट और 2,676 पद ऑफिसर स्केल 1,2 और 3 के लिए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून निर्धारित है।
इन पदों के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग 18 से 23 जुलाई, 2022 तक होगी। वहीं प्राथमिक परीक्षा अगस्त में और मुख्य परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
ऑफिस असिस्टेंट: उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
ऑफिसर स्केल 1: उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
ऑफिसर स्केल 2: उम्मीदवार का किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
ऑफिसर स्केल 3: उम्मीदवार का किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में अधिकारी के रूप में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
ऑफिसर स्केल 1 के लिए उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल 2 के लिए उम्मीदवार की आयु 21-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल 3 के लिए उम्मीदवार की आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पैटर्न
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों यानी प्राथमिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और सबसे आखिरी में इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
प्राथमिक परीक्षा में सभी पदों के लिए 40-40 अंक के दो पेपर होंगे और इसके लिए 45 मिनट का समय मिलेगा। वहीं मुख्य परीक्षा में सभी पदों के लिए 200 अंक की एक परीक्षा होगी।
इन दोनों परीक्षा में पास उम्मीदवार को फाइनल राउंड यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके आधार पर भर्ती की जाएगी।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'CRP RRB-XI के लिए ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
अब अंत में अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।