
UPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए जरूर पढ़ें संविधान के ये प्रमुख अनुच्छेद और अनुसूची
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में संविधान एक महत्वपूर्ण खंड है।
परीक्षा में संविधान के अनुच्छेद, अनुसूची और संशोधन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते हैं।
भारतीय संविधान को समझना परीक्षा में सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेदों पर पकड़ होना जरूरी है।
आइए जानते हैं संविधान के प्रमुख अनुच्छेद और अनुसूचियों के बारे में, जो प्रारंभिक परीक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं।
महत्वपूर्ण
संविधान के महत्वपूर्ण लेखों की सूची पढ़ें
भारत के संविधान में कुल 448 लेख शामिल हैं, इन्हें 24 भागों और 12 अनुसूचियों में बांटा गया है।
मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 12 से 35), राज्य के नीति निदेशक तत्व (36 से 51), मौलिक कर्तव्य (51A), संघ कार्यकारिणी (52 से 78), राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियां (72), अध्यादेश (123) आदि के बारे में पढ़ें।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (338), संघ लोक सेवा आयोग (315 से 323), कैग (148 से 151), एटॉर्नी जनरल (76) आदि अनुच्छेद याद करें।
अनुसूची
इस तरह से याद करें अनुसूची
संविधान में 12 अनुसूची प्रदान की गई है। संविधान की पहली अनुसूची में संघ एवं राज्य क्षेत्र, दूसरी में वेतन और भत्ते, तीसरी में विभिन्न पदों पर शपथ, चौथी में राज्यसभा में सीटों का बंटवारा, 5वीं में अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन हैं।
6वीं में असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम के जनजातीय क्षेत्र, 7वीं में केंद्र-राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन, 8वीं में भाषाएं, 9वीं अधिनियम और विनियमन, 10वीं में दलबदल कानून, 11वीं में पंचायत, 12वीं में नगर निगम हैं।
अनुच्छेद
इन अनुच्छेदों के बारे में भी पढ़ें
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल की नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति, लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा स्पीकर की नियुक्ति से संबंधित अनुच्छेद पढ़ें।
लोकसभा, राज्यसभा की संयुक्त बैठक का प्रावधान (108), धन विधेयक (110), विधानसभा, विधानपरिषद, हाईकोर्ट आदि से संबंधित अनुच्छेदों को याद करें।
चुनाव आयोग (324), न्यायिक सक्रियता और न्यायिक पुनर्वलोकन, राज्य कार्यपालिका के अनुच्छेदों के बारे में पढ़ें।
संसद से संबंधित सभी अनुच्छेद महत्वपूर्ण हैं, इनके प्रावधानों से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं।
संविधान
संविधान संशोधनों के बारे में पढ़ें
पहला संविधान संशोधन, 1951 में किया गया। इस संशोधन से भूमि सुधार, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की उन्नति के लिए विशेष प्रावधान किए गए।
चौथा संशोधन अधिनियम, 1955 निजी संपत्ति के अधिग्रहण से संबंधित था।
उम्मीदवार 7वें, 9वें, 10वें, 12वें, 13वें, 17वें, 24वें, 31वें, 35वें संविधान संशोधन अधिनियम के बारे में जरूर पढ़ें।
उम्मीदवार 42वें, 42वें, 52वें, 73वें, 74वें, 97वें संविधान संशोधन से आए बदलावों के बारे में जरूर पढ़ें।