हरियाणा: 10वीं और 12वीं में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा का टाइमटेबल घोषित
क्या है खबर?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की पूरक परीक्षा और परिणाम सुधार परीक्षा के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टाइमटेबल देख सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड ने 15 मई को 12वीं और 16 मई को 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था।
किसी 1 विषय में फेल हुए विद्यार्थी पूरक परीक्षा और अपने परिणाम से अंसतुष्ट विद्यार्थी परिणाम सुधार परीक्षा में शामिल होंगे।
टाइमटेबल
जानिए पूरक परीक्षा का टाइमटेबल
12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं 20 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी।
10वीं की पूरक परीक्षाएं 21 से 28 जुलाई तक दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होंगी।
21 जुलाई को गणित, 22 जुलाई को विज्ञान, 24 जुलाई को सामाजिक विज्ञान, 25 जुलाई को अंग्रेजी, 26 जुलाई को हिंदी, 27 जुलाई को पंजाबी/उर्दू/ड्राइंग/कंप्यूटर विज्ञान/नृत्य/कृषि/शारीरिक शिक्षा/बैंकिग जैसे विषयों की परीक्षा है।
28 जुलाई को संस्कृत साहित्य की परीक्षा होगी।
निर्देश
विद्यार्थियों के लिए अहम दिशा-निर्देश
दिव्यांग उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए प्रतिघंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर या मोबाइल फोन ले जाना मना है।
आपातकालीन स्थिति या कोई परेशानी आने पर परीक्षार्थी व्हाट्सएप नंबर 8816840349 या मोबाइल नंबर 01664 244171 पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
10वीं
10वीं में कितने विद्यार्थी हुए पास?
इस बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक चली थी। परीक्षा में लगभग 2.86 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
इस बार 10वीं के परिणामों में गिरावट देखी गई, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 65.43 रहा।
10वीं में कुल 69.81 प्रतिशत लड़कियों और 61.41 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की है।
ग्रामीण क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.35 और शहरी क्षेत्र का प्रतिशत 61.28 रहा।
इस बार 3 विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से परीक्षा में पहला स्थान पाया था।
12वीं
कैसा रहा था 12वीं का परिणाम?
इस साल 12वीं की परीक्षा में लगभग 2.63 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 81.65 रहा। हर साल की तरह लड़कियों का पास प्रतिशत (87.11), लड़कों के पास प्रतिशत (76.43) से ज्यादा रहा।
सबसे अधिक पास प्रतिशत 88.10 रेवाडी जिले में दर्ज हुआ। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.66 और निजी स्कूल के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.23 रहा।
इस बार शीर्ष 3 में केवल छात्राएं शामिल रहीं थी।