बिहार बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। लंबे समय से परीक्षा परिणाम घोषित होने की अटकलें लगाईं जा रही थीं। आज ही बोर्ड के अधिकारियों द्वारा आधिकारिक रूप से नतीजे घोषित करने की सूचना दी गई थी। आज शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने नतीजे जारी किए।
तीनों संकाय में लड़कियों ने टॉप किया
12वीं की परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें कुल 10.91 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.7% रहा। आर्ट्स में 82.74 फीसदी, साइंस में 83.93 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.95 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया। साइंस में आयुषी नंदन ने 474 अंक हासिल किए। आर्ट्स में मोहनिशा ने 475 अंक, कॉमर्स संकाय में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से 475 अंक हासिल किए हैं।
टॉपर्स को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये
बिहार बोर्ड के तीनों संकायों में प्रथम स्थान पर आने वाले टॉपर्स को 1 लाख रुपये नगद, 1 लैपटॉप और 1 किंडल बुक रीडर दिया जाएगा। तीनों संकायों में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 75,000 रुपये नगद, 1 लैपटॉप और 1 किंडल बुक रीडर और तीसरे स्थान वाले परीक्षार्थियों को 50,000 रुपये नगद, 1 लैपटॉप और 1 किंडल बुक रीडर प्रदान किया जाएगा। चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 15,000 रुपये और लैपटॉप मिलेगा।
फरवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड हर साल अन्य बोर्ड से पहले परीक्षाएं आयोजित करता है और जल्दी ही परिणाम घोषित कर देता है। इस साल भी बोर्ड की ओर से तय समय में नतीजे घोषित कर दिए गए। अब परिणाम देखने के बाद छात्रों को मार्कशीट की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए स्कूलों से संपर्क करना होगा।
ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम
12वीं के विद्यार्थी परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें। नई खोली गई विंडो में रोल नंबर और रोल कोड जैसी जानकारियां दर्ज करें। सबमिट करने के बाद आपका बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस बाद बिहार इंटरमीडिएट परिणाम डाउनलोड करें। हाई ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइट धीमी हो सकती है, इसलिए परिणाम देखने में देरी हो सकती है।
SMS के जरिए भी देख सकेंगे परिणाम
छात्र मोबाइल से SMS के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। छात्रों को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए 'BIHAR12' टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर 56263 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद परिणाम मोबाइल पर आ जाएगा।