
गुरूग्राम: नशीला पदार्थ पिलाकर मॉल की पार्किंग में महिला से रेप, नौकरी के लिए बुलाया था
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में एक महिला को नौकरी के बहाने बुलाकर पहले उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया और फिर एक मॉल की बेसमेंट पार्किंग में उसके साथ रेप किया गया।
वारदात को सहारा मॉल के बेसमेंट में अंजाम दिया गया। 27 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ महिला इंटरव्यू के लिए यहां पहुंची थीं।
सेक्टर 51 थाने में दर्ज महिला की शिकायत के अनुसार, वह ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रही थी और तुषार शर्मा ने उससे नौकरी दिलाने का वादा किया था।
वारदात
पानी में नशील पदार्थ मिलाने का आरोप
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे सहारा मॉल में दस्तावेजों के साथ बुलाया था, जहां वह दोपहर 1ः00 बजे पहुंची। इसके बाद आरोपी तुषार महिला को बेसमेंट में ले गया।
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद उसको कार में जबरदस्ती धकेला और उसका रेप किया।
पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करा ली है और CCTV के जरिए आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।