हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे सभी स्कूल, जारी हुआ आदेश
हरियाणा में लॉकडाउन के कारण बंद स्कूलों को 27 जुलाई से फिर से खोला जाएगा। इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को पत्र लिख कर दी गई है। उसमें यह भी कहा गया है कि राज्य में 1 जुलाई से 26 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियों चलेंगी। साथ ही सभी ब्लॉक और जिला शिक्षा अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
अनलॉक-2 के लिए दिशानिर्देशों के जारी होने के बाद लिया गया फैसला
यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-2 के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करने के ठीक बाद लिया गया है। दिशानिर्देशों के अनुसार स्कूल और कॉलेजों को 31 जुलाई तक नहीं खोला जाएगा। वहीं शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा राज्य में इससे दो दिन पहले ही यानी 27 जुलाई से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल मध्य मार्च से बंद हैं।
नहीं खुलेंगे उच्च शिक्षा संस्थान
शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि जहां एक तरफ स्कूल 27 जुलाई से खुलेंगे। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। इस बीच छात्रों के लिए ई-लर्निंग जारी रखी जा सकती है और उप कुलपतियों और सभी हितधारकों के साथ बातचीत के बाद उच्च शिक्षा केंद्र खोलने का एक और निर्णय लिया जाएगा। तब तक सभी उच्च शिक्षा संस्थान बंद रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय शिक्षा से संबंधित जारी करेगा सूची
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मई में केंद्र ने कहा था कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ कोरोना वायरस प्रकोप पर चर्चा करने के बाद ही जुलाई में देशभर में स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला लिया जाएगा। सरकार ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शिक्षा से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की एक सूची जारी कर रहा है ताकि कोरोना वायरस के प्रसार से बचा जा सके।
लॉकडाउन में छात्रों को पढ़ाने के लिए रिलायंस जियो टेलीविजन की ली मदद
हरियाणा सरकार ने हाल ही मेंं लॉकडाउन में राज्य के स्कूली बच्चों की शिक्षा में सुधार करने के लिए रिलायंस जियो टेलीविजन के साथ एक एग्रीमेंट किया है। छात्र रिलायंस जियो टेलीविजन और EDUSAT के सभी चार चैनलों को टेलीविजन, लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं। राज्य सरकार के इस कदम से हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और अन्य बोर्डों के लगभग 52 लाख छात्रों को लाभ होगा।