ICSI CS जून परीक्षा के लिए शुरू हुआ फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स, ऐसे करें ज्वाइन
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने आगामी परीक्षा की तैयारी करने में छात्रों की मदद करने के लिए फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स की शुरूआत की है। देश में चल रहे लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है, लेकिन इस चरण में भी स्कूल और कोचिंग खुलने की अनुमति नहीं है। जिस कारण छात्रों को घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी करनी होगी। आइए जानें क्या है फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स का पूरा शेड्यूल।
18 मई से शुरू हुआ कोर्स
ICSI ई विद्या वाहिनी इनिशिएटिव के तहत 18 मई से एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की क्लासेज शुरू हो गई हैं। वहीं फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की क्लासेज 10 जून से शुरु होंगी। ICSI ने बीते रविवार शाम को फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल और फाउंडेशन परीक्षाओं के कोर्स की अवधि एक-एक सप्ताह की होगी।
इतने बजे से शुरू होंगी क्लासेज
एग्जीक्यूटिव परीक्षा के लिए क्लासेज दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक और प्रोफेशनल परीक्षा के लिए क्लासेज सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेंगी। वहीं फाउंडेशन परीक्षा के लिए क्लासेज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक चलेंगी।
ऐसे ज्वाइन करें कोर्स
फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स का लाभ उठाने के लिए संस्थान के ई लर्निंग पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद CS जून 2020 की परीक्षाओं के लिए शुरु किए गए क्रैश कोर्स को ज्वाइन करने का लिंक और क्लासेस का शेड्यूल छात्रों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। इस कोर्स के तहत अच्छी फैकल्टी के द्वारा क्वालेज ली जाएंगी, इससे छात्रों को बहुत फायदा होगा।
कब होगी परीक्षाएं?
CS फाउंडेशन की परीक्षाओं 11-12 जुलाई को होंगी। वहीं एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं का आयोजन 06-16 जुलाई तक किया जाएगा। कॉरपोरेट गवर्नेंस में PMQ कोर्स की परीक्षा 11 जुलाई को होगी। फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 17 जुलाई को CS एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) का आयोजन होगा। परीक्षाओं पहले जून में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था।