अब ऑनलाइन मोड में भी होगा AIMA MAT 2020 का आयोजन, जानें कब होगी परीक्षा
अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) इंटरनेट आधारित टेस्ट (IBT) मोड में भी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2020 का आयोजन करने वाला है। अब पेपर-पेन मोड, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के साथ-साथ अब संघ IBT मोड में भी परीक्षा होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण संघ ने ये फैसला लिया है। टॉप बिजनेस स्कूलों द्वारा कराए जा रहे मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और संबंधित प्रोग्राम में प्रवेश देने के लिए MAT का आयोजन होता है। आइए जानें विवरण।
कब होगी परीक्षा?
AIMA ने परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। जिसके अनुसार पेपर-पेन मोड में होने वाली परीक्षा 14 जून को होगी और CBT का आयोजन 21 जून को किया जाएगा। वहीं IBT मोड में परीक्षा का आयोजन 25 मई से 25 जून के बीच किया जाएगा। इस मोड से परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। वे घर से ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
पेपर-पेन मोड में परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार 07 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और CBT के लिए 15 जून तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। वहीं पेपर-पेन मोड परीक्षा के लिए 09 जून को और CBT के लिए 17 जून को एडमिट कार्ड जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही IBT के लिए रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि परीक्षा की तिथियों के अनुसार अलग-अलग है।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस और ये लोग कर सकते हैं आवेदन
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रजुएशन करने वाले या ग्रजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र आवेदन करने योग्य हैं। MAT 2020 के लिए आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फीस भी देनी होगी। CBT, PBT और IBT तीनों में से किसी एक के लिए आवेदन करने के लिए 1,650 रुपये और PBT व CBT दोनों के लिए 2,750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
परीक्षा में केवल वो उम्मदीवार शामिल हो पाएंगे, जिन्होंने सही तरह से आवेदन किया होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर Testing पर क्लिक करें। अब MAT पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें और मांगे जा रहे विवरण भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद लॉगइन कर आवेदन करें।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
परीक्षा की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर बस एक क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। यहां से करें आवेदन।